UP NEWS: यूपी के सहारनपुर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। मृतक के दोस्त ने ही ईंट से कूच कर हत्या की थी। हत्यारे ने बताया कि दोनों ने एक साथ शराब पी थी। मर्डर करने वाले आरोपी दोस्त पंकज वर्मा को किया गिरफ्तार आरोपी ने अपना फोन वापस लेने के लिए पत्थरों से सर पर वार कर के दोस्त की हत्या कर दी थी।
आपको बता दे कि 3 जनवरी को बेहट रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला , शव के मुंह को ईंटों से कुच कर इतनी बुरी तरह से घायल कर दिया था कि उसकी पहचान भी नहीं हो पा रही थी जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान की और शव धीरज नाम के व्यक्ति का निकला जो कि भीष्म कालोनी पुराना कालिया रोड मंडी थाने का रहने वाला निकला धीरज के परिजनों की तहरीर पर पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई जिसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति पंकज वर्मा को गिरफ्तार किया।
फोन वापस मांगने पर मृतक धीरज बहाने बनता रहा
इसके बाद आरोपी ने सबको हैरत में डाल दिया पंकज वर्मा मृतक धीरज को 2 साल से जानता था और भीष्म नगर कालोनी के स्कूल में पढ़ाता था मृतक धीरज भी वहीं का रहने वाला था इसलिए दोनों की जान पहचान और दोस्ती हो गई थी एक दिन शाम को दोनों की शराब पीने और खाने की बात हुई जिसके बाद दोनों बेहट रोड पर साईं मंदिर से आगे देशी शराब के ठेके पर पहुंच दोनों ने शराब पी जिसके बाद धीरज ने पंकज का फोन ले लिया और टैम्पो में बैठकर चल दिए पंकज द्वारा बार बार फोन वापस मांगने पर मृतक धीरज बहाने बनता रहा और टेम्पो से उतर कर कौड़ियों की पुलिया पर उतर गए ।
पति- पत्नी में चल रहा था विवाद
जिसके बाद मृतक धीरज पेशाब करने चला गया जब वापस आया तो मैने फिर फोन के बारे में पूछा तो वो मुझे टालने लगा मै बार बार फोन इसलिए मांग रहा था कि मेरी पत्नी की फोटू उसमें थी मेरी पत्नी से मेरा काफी टाइम से विवाद चल रहा था और फोन में मेरे पास फोटू ही पत्नी की निशानी थी बार बार फोन मांगने पर ना देने के कारण मुझे गुस्सा आ गया और उससे सड़क के पास खड़े ट्रक के पास सुसान जगह पर जमीन पर गिराकर पास पड़े ईट पत्थर से उसके सर पर कई वार कर दिए और उसको मौत के घाट उतार दिया जिसके बाद मैं खाली प्लाट से कूद कर नूर बस्ती की गलियों से होता हुआ भाग निकला था।