गौतम अडानी के बेटे की बारात में शामिल होंगे दिव्यांग, कारीगर, बुनकर
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी की शादी 7 फरवरी को दिवा शाह से हो रही है।
दिवा शाह मशहूर हीरा कारोबारी
जैमिन शाह
की बेटी हैं। जैमिन शाह सी. दिनेश एंड कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में पार्टनर हैं।
दोनों की शादी अहमदाबाद में हो रही है। बता दें कि जीत और दिवा की सगाई मार्च 2023 में हुई थी।
इस शादी में 300 मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया है। बरातियों की इस लिस्ट में जीत अडानी के परोपकारी कामों से जीवन बदलने वाले लोग भी शामिल होंगे।
इसके तहत दिव्यांगों, कारीगरों और बुनकरों को भी इस शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है।
जीत अडानी की बारात में विदेश से तो नहीं लेकिन, भारत के कॉरपोरेट जगत की दिग्गज हस्तियां जरूर शामिल हो रही हैं।