Weekly Horoscope 10-16 Feb 2025 Mesh Rashi: 10 फरवरी से नया सप्ताह शुरू हो रहा है। ऐसे में आने वाला सप्ताह यानी 10 से 16 फरवरी 2025 तक के बीच का समय मेष राशि के लिए कैसा रहेगा।
इस सप्ताह मेष राशि वालों की शुभ-अशुभ तारीखें (Lucky Unlucky Date), शुभ दिन (Lucky Day) , उपाय (Upay) क्या है। जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे से साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal) में।
मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल (Mesh Rashi Weekly Horoscope 2025)
पैसा (Mesh Rashi Aarthik Rashifal)
मेष राशि वालों के पास इस सप्ताह धन आने के अच्छे योग हैं। आर्थिक दृष्टि से ये हफ्ताह लाभ दिलाएगा। यदि आप व्यापारी हैं तो भी आपको इस सप्ताह लाभ के योग हैं।
करियर (Mesh Rashi Career Rashifal)
मेष राशि वालों के लिए इस हफ्ते द्वादश भाव में बैठकर शुक्र कचहरी के कार्यों में सफलता दिलाएंगे। हालांकि इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। आपको शत्रुओं से सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।
परिवार (Mesh Rashi Parivar)
भाई बहनों के साथ आपके संबंधों में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने मिल सकता है। संतान की ओर से आपको सहयोग मिलेगा।
सप्ताह की शुभ तारीखें ( Mesh Rashi Lucky Date)
मेष राशि वालों के लिए इस सप्ताह 10, 11 और 12 फरवरी बेहद शुभ रहने वाली है।
सप्ताह की अशुभ तारीखें ( Mesh Rashi Ashubh Date)
15 और 16 फरवरी को आप जो भी काम करें उसमें बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।
मेष राशि के लिए सप्ताह के उपाय ( Mesh Rashi Upay)
यदि आपकी राशि मेष है तो आपको इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव को दूध मिले जल से अभिषेक करने की सलाह दी जा रही है।
शुभ दिन ( Mesh Rashi Lucky Day)
मेष राशि वालों के लिए इस सप्ताह सोमवार का दिन बेहद शुभ रहेगा।
यह भी पढ़ें: Grah Gochar: धनिष्ठा नक्षत्र में बुध का गोचर आज, किसकी चमकाएगा किस्मत, मेष, वृष, मिथुन के लिए क्या हैं संकेत