MP Anganwadi Supervisor Bharti: मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा 2024 को लेकर हाईकोर्ट ने महिला एवं बाल विकास विभाग और कर्मचारी चयन को नोटिस थमाया है। हाईकोर्ट ने पूछा कि आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पद पर भर्ती के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को योग्य माना है तो सहायिकाओं को वंचित क्यों रखा जा रहा है ?
हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
हाईकोर्ट में जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की खंडपीठ ने महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव को इस संबंध में शपथ पत्र प्रस्तुत करने कहा है। कोर्ट ने विभाग के डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर और कर्मचारी चयन आयोग के संचालक को भी नोटिस जारी करके जवाब मांगा है।
आंगनबाड़ी सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा 2024
रीवा के मिथिलेश सुमन की ओर से अधिवक्ता राजेश चंद और हैरी बमोरिया ने हाईकोर्ट में पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा 2024 के लिए विज्ञापन जारी किया।
विज्ञापन में ये कहा गया है कि भर्ती के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी आवेदन कर सकते हैं। दलील दी गई कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए शैक्षणिक और अन्य अहर्ताएं एक समान हैं। इसके बाद भी भर्ती के लिए आंगनबाड़ी सहायिकाओं को अयोग्य माना है।
ये खबर भी पढ़ें: भारत के उच्च न्यायालय में नौकरी का मौका, 41 पदों पर निकली भर्ती, 8 मार्च लास्ट डेट
सहायिकाओं के साथ भेदभाव
याचिकाकर्ता ने दलील दी है कि आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा 2024 में सहायिकाओं को आवेदन के लिए अयोग्य मानना उनके साथ भेदभाव है, इसलिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में भर्ती के विज्ञापन की वैधानिकता को चुनौती दी गई है।
सौरभ शर्मा से जेल में ED ने की पूछताछ: बंद कमरे में चेतन, शरद से भी किए सवाल, 52 किलो गोल्ड की लिंक खंगालने में जुटे
Saurabh Sharma Gold case Update: आरटीओ के पूर्व कॉन्सटेबल सौरभ शर्मा से कई एजेंसियों पूछताछ कर रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार, 6 फरवरी को ED (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने केंद्रीय जेल में सौरभ शर्मा से बंद कमरे में कई सवाल किए। इस पूछताछ में ईडी से सौरभ शर्मा के साथ चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को साथ रखा। इस पूछताछ में ईडी के अधिकतर सवाल 11 करोड़ कैश और 52 किलो गोल्ड की लिंक खंगालने के आसपास ही रहे। इसके अलावा इनकम के अन्य सोर्स, ऑडिट रिपोर्ट को लेकर तीनों से सवाल पूछे गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…