India Vs England: भारत ने नागपुर वनडे अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। शुभमन गिल ने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वे मैन ऑफ द मैच रहे। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी फिफ्टी लगाई। इंग्लैंड ने 47.4 ओवर में 248 रन बनाए थे। भारत ने 38.4 ओवर में 251 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। रविंद्र जडेजा ने जीता का चौका लगाया।
A solid win in the bag for #TeamIndia! 💪 💪
They beat England by 4⃣ wickets in Nagpur & take 1-0 lead in the ODI series! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lJkHoih56n
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
खराब शुरुआत के बाद डटे शुभमन गिल
249 रन के टारगेट का पीछा करने भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के 19 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर पैवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने 2 और यशस्वी जायसवाल ने 15 रन बनाए। इसके बाद श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने शानदार बैटिंग की। शुभमन गिल ने 96 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली और भारत की जीत तय कर दी। गिल ने अपनी पारी में 14 चौके जड़े।
अय्यर-अक्षर ने भी कमाल की बैटिंग
We don't want you to miss 👀 these 𝐌𝐀𝐗𝐈𝐌𝐔𝐌𝐒 😉💙#INDvENG #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndianspic.twitter.com/kPILgLuYhY
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 6, 2025
भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में श्रेयर अय्यर ने 36 गेंदों में 59 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं अक्षर पटेल ने 47 गेंदों में 52 रन बनाए। इसके बाद रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने आसानी से जीत भारत के नाम लिख दी। 68 गेंदें बाकी रहते हुए टीम इंडिया ने मैच जीत लिया। अब सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
इंग्लैंड ने पावरप्ले में की थी ताबड़तोड़ बैटिंग
कप्तान जोश बटलर ने पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड ने पावरप्ले में धुआंधार शुरुआत की थी, लेकिन फिर उसने लगातार 4 विकेट खो दिए। कप्तान जोश बटलर ने पारी को संभाला। फिफ्टी लगाकर बटलर आउट हो गए। उन्होंने 67 गेंदों में 52 रन बनाए। भारत के लिए हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।
हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल का डेब्यू
भारत की ओर से तेज गेंदबाज हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया। हर्षित राणा ने 3 विकेट झटके। वहीं यशस्वी अपने करियर के पहले इंटरनेशनल वनडे में सिर्फ 15 रन पर आउट हो गए।
अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए ये 4 खिलाड़ी, टीम की बढ़ी चिंता, स्क्वाड में करना पड़ेगा बदलाव
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज इस महीने फरवरी में हीं 19 तारीख से होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत आयोजित किया जाएगा, जिसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों – करांची, रावलपिंडी और लाहौर, वहीं भारत के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। हालांकि, इस बड़े टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…