Saurabh Sharma Gold case Update: आरटीओ के पूर्व कॉन्सटेबल सौरभ शर्मा से कई एजेंसियों पूछताछ कर रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार, 6 फरवरी को ED (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने केंद्रीय जेल में सौरभ शर्मा से बंद कमरे में कई सवाल किए। इस पूछताछ में ईडी से सौरभ शर्मा के साथ चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को साथ रखा। इस पूछताछ में ईडी के अधिकतर सवाल 11 करोड़ कैश और 52 किलो गोल्ड की लिंक खंगालने के आसपास ही रहे। इसके अलावा इनकम के अन्य सोर्स, ऑडिट रिपोर्ट को लेकर तीनों से सवाल पूछे गए।
एक दिन पहले सौरभ से ED ने की थी 6 घंटे पूछताछ
सौरभ शर्मा केस में दो दिन पहले ही लोकायुक्त पुलिस की रिमांड खत्म हुई। इसके बाद बुधवार से ईडी ने सौरभ शर्मा से पूछताछ शुरू की। लगातार दूसरे दिन गुरुवार को ईडी केंद्रीय जेल भोपाल पहुंची और आज सौरभ शर्मा के साथ चेतन सिंह गौर तथा शरद जायसवाल से पूछताछ की। कल (बुधवार ) ईडी ने सौरभ शर्मा से 6 घंटे से अधिक समय तक सवाल- जवाब किए थे। जिसकी रिकॉर्डिंग भी की गई थी।
ये भी पढ़ें: MP में रोजगार सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार : PMAY की किस्त के लिए मांग रहा था घूस, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा
पूछताछ का फोकस 11 करोड़ कैश और 52 किलो गोल्ड पर रहा
सूत्र बताते हैं कि ईडी ने तीनों को सामने बैठाकर सौरभ, शरद की कम्पनियों में भागीदारी, लेन-देन, कैश ट्रांजेक्शन के बारे में सवाल किए। साथ ही मेंडोरी के जंगल में इनोवा में मिले 52 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश के बारे में सवाल किए। मामले में सौरभ शर्मा के कारोबार की कई ऑडिट रिपोर्ट फर्जी पाई गई हैं। इसके अलावा उत्तरप्रदेश में मछली ठेका दिलाने और इससे आमदनी के लिंक भी ईडी जुटाने का प्रयास कर रही है।
MP में दुकान पर बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेज: जबलपुर प्रशासन ने छापा मार कार्रवाई की, सरकारी दस्तावेज जब्त, दुकान सील
MP Govt Documents Scam: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दुकान पर फर्जी तरीके से बनाए जा रहे सरकारी दस्तावेजों के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की है। प्रशासन ने दुकान से दस्तावेज जब्त कर दुकान को सील कर दिया है। हालांकि, इस दौरान दुकानदार पकड़ में नहीं आया है, बताते हैं दुकान का संचालक जुबेर खान फरार है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को शिकायत मिली थी कि घमापुर चौक पर स्थित मलिक एसोसिएट्स शॉप पर फर्जी तरीके से सरकारी दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। इसके बाद गुरुवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने मलिक एसोसिएट्स शॉप पर छापा मार कार्रवाई की। यहां से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज जब्त किए गए। खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…