MP Govt Documents Scam: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दुकान पर फर्जी तरीके से बनाए जा रहे सरकारी दस्तावेजों के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की है। प्रशासन ने दुकान से दस्तावेज जब्त कर दुकान को सील कर दिया है। हालांकि, इस दौरान दुकानदार पकड़ में नहीं आया है, बताते हैं दुकान का संचालक जुबेर खान फरार है।
जबलपुर जिला प्रशासन की टीम ने मलिक एसोसिएट एमपी ऑनलाइन सेंटर में छापा मारा#JABALPUR #MadhyaPradesh #MPNews #news #UPDATE #BANSALNEWS pic.twitter.com/gR9hn2Mt1Q
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 6, 2025
दुकान पर बनाए जा रहे थे आय, जाति और जन्म प्रमाण पत्र !
जानकारी के मुताबिक पुलिस को शिकायत मिली थी कि घमापुर चौक पर स्थित मलिक एसोसिएट्स शॉप पर फर्जी तरीके से सरकारी दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। इसके बाद गुरुवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने मलिक एसोसिएट्स शॉप पर छापा मार कार्रवाई की। यहां से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज जब्त किए गए। एडीएम रांझी और अधारताल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान एसोसिएट का मालिक दुकान पर नहीं मिला।
दुकान के कर्मचारी की मौजूदगी में संदिग्ध कागजात को जांच में लेते हुए दुकान को सील कर दिया गया। जांच के दौरान दुकान से आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र से जुड़े हुए दस्तावेज मिले हैं।
शिकायत के बाद कार्रवाई
एसडीएम जी.एस. मरावी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी, जिसमें बताया गया था कि घमापुर चौक पर मलिक एसोसिएट्स नामक एक संस्थान संचालित है, जहां विभिन्न सरकारी दस्तावेज निर्धारित फीस लेने के बाद तैयार किए जाते हैं।
दुकान मालिक फरार
शिकायत के आधार पर अधारताल और रांझी एसडीएम की संयुक्त टीम ने इस संस्थान पर छापा मार कार्रवाई की। एसडीएम मरावी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई अवैध दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो यह स्पष्ट करते हैं कि यहां अवैध रूप से सरकारी कागजात तैयार किए जा रहे थे। हालांकि, दुकान का मालिक मौके पर मौजूद नहीं था, इसलिए दुकान को सील कर दिया गया है और मालिक की तलाश जारी है।
धारा 420 के तहत कार्रवाई
भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ की गई है। यदि जांच में ये आरोप सही पाए जाते हैं, तो मलिक एसोसिएट्स के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में कार्रवाई की जाएगी।
पटवारी ने तहसीलदार को हड़काया: नामांतरण के लिए 20 हजार कहां से दे गरीब किसान,2 दिन में करो काम वरना तहसील में दूंगा
Jeetu Patwari Scolded Tehsildar: मध्यप्रदेश में कांग्रेस लोगों के काम सरकारी महकमे को हड़काकर करा रही है। ऐसा की एक मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मोबाइल फोन पर एक तहसीलदार को इसी अंदाज में नामांतरण के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। तहसीलदार साहब बोल रहे हैं …नमस्कार ! आप कहां विराज रहे हो अभी… मैं जीतू पटवारी बोल रहा हूं। ये काका हैं रघु दी रजक। मैं इनको हाथ से चिटठी खिलकर भेज रहा हूं। इनका काम दो दिन में नहीं हुआ तो मैं 4-5 दिन में तहसील में कलेक्ट्रेट रेट में सबको ‘उता’ पर कर दूंगा। अर्थात कलेक्ट्रेट में धरना दे दूंगा। इनका नामांतरण का काम लीगल है। इसके लिए 20 हजार रुपए कहां से देंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…