Propose Day 2025 Wishes: वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज़ डे है। प्रपोज़ डे 8 फरवरी को मनाया जाता है। यदि आप किसी को पसंद करते हैं और उन्हें प्रपोज़ करना चाहते हैं, तो सबसे पहले उन्हें विश करके दिन की शुरुआत करें। प्रपोज़ डे पर आपकी विश पढ़कर आपके पार्टनर के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आएगी। ये विशेज़ उनका दिन बना देंगी।
शायराना अंदाज में करें प्रपोज़ डे पर विश-
आज प्रपोज डे है और मैं चाहता हूं कि तुम्हारी हर हंसी की वजह बन सकूं
तुम्हारे आंसुओं को कम कर सकूं
मेरा हर दिन तुम्हारे साथ इसी तरह गुजरे
यही मेरी ख्वाहिश और मेरी आरजू है!
Happy Propose Day
आसमां में जिस तरह से सितारे चमकते हैं
उस तरह से तुम मेरी जिंदगी की चमक हो
तुम मेरी जिंदगी की नई शुरुआत हो…
प्रपोज डे की शुभकामनाएं
तुम मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल हो
इस पल को मैं हमेशा के लिए याद रखना चाहती हूं
तेरे सारे दुख मेरे, मैं अपनी खुशी तेरे नाम करना चाहती हूं।
हैप्पी प्रपोज डे
जिंदगी की हर राह पर रखेंगे साथ कदम
वादा है मेरा, मैंने खाई है कसम
तुम ही सारी ख्वाहिश हो मेरी
मेरी हर खुशी, हां जिंदगी बन गए तुम!
Happy Propose Day
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।
Happy Propose Day
तेरा नाम लेकर चलता रहूंगा
ठोकर भी खाकर संभलता रहूंगा
बड़े हैं मोहब्बत के हम पर करम
कभी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम
“Happy Propose Day”
जितनी हसीं ये मुलाकातें हैं
उनसे भी प्यारी तेरी बातें हैं
बातों में तेरी खो जाते हैं
आऊँ न होश में मैं कभी
बाहों में है तेरी जिंदगी!
Happy Propose Day
ये भी पढ़ें- Propose Day 2025: इन जगहों पर करें प्यार का इजहार, दिन बन जाएगा खास, क्रश जरूर करेंगे प्रपोजल एक्सेप्ट