इन एयर प्यूरिफायर पौधों से घर के हर कोने में होगी ताज़ी हवा-
तुलसी का पौधा ऑक्सीजन देता है।
बेलपत्र, पीपल और नीम ऑक्सीजन देने के साथ-साथ हवा को भी शुद्ध रखते हैं।
एलोवेरा हवा से बेंजीन और फॉर्मलडिहाइड जैसे रसायनों को कम करता है।
बैंबू पाम हवा से बेंजीन, फॉर्मलडिहाइड और ट्राइक्लोरोथीन जैसे रसायनों को सोखता है, साथ ही हवा में नमी और वातावरण को ठंडा भी रहता है।