Abhishek Bachchan के बर्थडे पर बिग बी और एश्वर्या ने साझा की बचपन की तस्वीरें
एक्टर अभिषेक बच्चन ने 5 फरवरी को अपना 49वां जन्मदिन मनाया…इस दौरान बिग बी और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक की थ्रोबैक तस्वीरें पोस्ट की…इन तस्वीरों ने लोगों का ध्यान खींचा है.यययअमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर अभिषेक बच्चन की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है और उसके पोस्ट में लिखा है, ‘आखिरकार समय आ गया है और कुछ समय के लिए भाग-दौड़ बंद हो गई है. लेकिन काम जारी है. और पहले की तरह ही अथक तरीके से. लेकिन काम तो काम है और उसे बहाने की जरूरत नहीं होती. एफर्ट और सिंसेरिटी जिसके साथ इसे एक्जीक्यूट या परफॉर्म किया जाता है, वह प्राइमरी है. और आज की रात एक लेटिश रात होगी. अभिषेक 49 साल के हो गए हैं. और उनका नया साल शुरू हो जाएगा’…वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपने पति अभिषेक को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. ऐश्वर्या राय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अभिषेक की बचपन की तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पीनेस, गुड हेल्थ, प्यार के साथ आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं. गॉड ब्लेस’. अभिषेक के इस तस्वीर पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है…