Legend 90 League 2025: छत्तीसगढ़ रायपुर में लीजेंड 90 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज 6 फरवरी से रायपुर में शानदार आगाज हो रहा है। आज के मैच में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल की टीमें (Legend 90 League 2025) आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा।
आज के मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन और सुरेश रैना एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। दोनों खिलाड़ियों के बीच की रोमांचक टक्कर इस मैच में देखने को मिलेगी। तमन्ना भाटिया और बॉलीवुड सिंगर्स का शानदार परफॉर्मेंस भी होगा।
बॉलीवुड सिंगर्स की होगी शानदार परफॉर्मेंस
मैच के दौरान मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और कई बॉलीवुड सिंगर्स का शानदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना, सिंगर विशाल मिश्रा, सोनू निगम और हार्डी संधु जैसे सितारे भी अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
क्रिकेट और मनोरंजन का अनोखा संगम
लीजेंड 90 टूर्नामेंट क्रिकेट (Legend 90 League 2025) और मनोरंजन का अनोखा संगम प्रस्तुत करेगा। इस टूर्नामेंट में दर्शकों को न सिर्फ शानदार क्रिकेट एक्शन देखने को मिलेगा, बल्कि बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के सितारों के परफॉर्मेंस का भी आनंद लेने को मिलेगा। आज का मैच और कार्यक्रम नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
6 से 18 फरवरी तक नवा रायपुर में होगा आयोजन
रायपुर में लेजेंड 90 क्रिकेट लीग (Legend 90 League 2025) का आयोजन 6 फरवरी से 18 फरवरी तक नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। यह लीग अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन पूर्व में श्रीलंका सहित कई देशों में हो चुका है। इस साल इसका आयोजन भारत में किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: आज छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah, दोपहर 1.10 बजे चंद्रगिरी तीर्थ पहुंचेंगे
सीएम को छत्तीसगढ़ वारियर्स की जर्सी भेंट
लीग के आयोजकों ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ वारियर्स (Legend 90 League 2025) टीम की 21 नंबर की जर्सी भेंट की गई और प्रतियोगिता के लिए विशेष आमंत्रण दिया गया। लेजेंड 90 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुण सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री को प्रतियोगिता को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
लीजेंड खिलाड़ी ले रहे इस इवेंट में हिस्सा
इस प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मैथ्यू वेड, मोइन अली, एरोन फिंच, तिसारा परेरा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, शान मार्श, मार्टिन गुप्टिल, केदार जाधव, बेन डंक, शाकिब अल हसन और डेनियल क्रिश्चियन जैसे नाम शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का मौसम: उत्तर-मध्य CG में 3 डिग्री तक गिरेगा पारा, 8 फरवरी से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय; बढ़ेगा तापमान