CG Raipur-Dhamtari IT Raid: राजधानी रायपुर के सदर बाजार में स्थित ए.एम ज्वेलर्स और धमतरी के इतवारी बाजार में स्थित श्री सेठिया ज्वेलर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग ने दो दिनों तक की गई कार्रवाई में बड़ी वित्तीय गड़बड़ियां उजागर की हैं।
बुधवार को इन सराफा कारोबारियों ने इन गड़बड़ियों को स्वीकार करते हुए 15 करोड़ रुपये की राशि सरेंडर की है।
![Breaking News: रायपुर में सेंट्रल IT की दबिश, ए.एम ज्वेलर्स में दस्तावेजों की कर रहे जांच - Khabar Chhattisii Media](https://khabar36.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-05-11-14-31-70_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7_copy_1280x720-1-780x470.jpg)
आयकर विभाग को टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद विभाग की 30 सदस्यीय टीम ने मंगलवार को रायपुर और धमतरी में इन ज्वेलर्स के ठिकानों पर छापेमारी की।
जांच के दौरान आईटी टीम को व्यापार में गड़बड़ी, आय से अधिक खर्च और स्टॉक में असमानताएं मिलीं। इसके बाद टीम ने कारोबारियों से गड़बड़ियों के बारे में पूछताछ की और उनका बयान भी दर्ज किया।
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की टीम ने ज्वेलरी शोरूम से मिले दस्तावेजों, कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का बैकअप लिया है। इन डिवाइसों की जांच के बाद कारोबारियों पर लगने वाले टैक्स का निर्धारण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की 12वीं किश्त जारी, महिलाओं के खाते में 650.32 करोड़ ट्रांसफर