Jabalpur Minor Accused Escape: मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित गोकलपुर बाल सुधार गृह से सोमवार देर रात आठ नाबालिग आरोपी फरार हो गए। घटना में सभी आरोपी चौकीदार पर जानलेवा हमला कर छत से कूदकर भाग निकले।
अब इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि सभी नाबालिग मस्ती करते हुए भागने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस कीकई टीमें नाबालिग आरोपियों की तलाश में जुटी हैं, लेकिन 30 घंटे बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
चौकीदार पर हमला कर हुए फरार
पुलिस के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार की रात करीब 2 बजे आठों नाबालिगों (Minor Accused Escape) ने रिमांड होम के चौकीदार राजेंद्र पटेल के सिर पर ताले से वार कर दिया। इसके बाद चौकीदार से उसकी चाबी और मोबाइल छीनकर छत के रास्ते फरार हो गए।
इस जानलेवा हमले में चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया। चौकीदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
CCTV में भागते हुए नजर आए, बाइक भी उठाई
पुलिस जांच के दौरान शोभापुर इलाके में लगे CCTV कैमरे में सभी नाबालिग आरोपी (Minor Accused Escape) एक साथ भागते नजर आए। फुटेज में वह सड़क के किनारे खड़ी एक बाइक को उठाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन जब बाइक स्टार्ट नहीं हुई तो उन्होंने उसे छोड़ दिया। पुलिस को संदेह है कि आरोपी जबलपुर से ट्रेन पकड़कर कटनी या इटारसी भाग सकते हैं।
गंभीर अपराधों में शामिल थे नाबालिग
पुलिस जांच में सामने आया है कि फरार हुए सभी नाबालिग हाल ही में बाल सुधार गृह लाए गए थे। ये चाकूबाजी, मारपीट, अवैध हथियार रखने सहित अन्य गंभीर अपराधों में शामिल रहे हैं। इनमें से सात आरोपी जबलपुर के रहने वाले हैं, जबकि एक मंडला जिले का है।
ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं, MP में स्थित है एशिया का सबसे बड़ा बांध
परिवार वालों से पूछताछ जारी
फरार होने के बाद कुछ नाबालिगों के अपने घर पहुंचने की जानकारी भी सामने आई है। पुलिस उनके माता-पिता से पूछताछ कर रही है और संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। रांझी थाना पुलिस की तीन टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।
पुलिस की अपील
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि नाबालिगों की गिरफ्तारी के लिए संभावित इलाकों में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को भी उनके बारे में कोई जानकारी मिले तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस को आशंका है कि ये नाबालिग भागने के दौरान किसी वारदात को किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं, इसलिए इन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करना बहुत जरूरी है।