CSP OP Mishra Missing Case: उज्जैन कोतवाली के सर्कल एसपी (CSP) ओपी मिश्रा के दो दिनों से लापता होने की खबर ने पुलिस महकमे और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। उनकी अचानक गैरमौजूदगी के चलते कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। मिश्रा के लापता होने से उनकी पत्नी की तबीयत भी बिगड़ गई है, जिससे परिवार में तनाव का माहौल है।गौरतलब है की ओपी मिश्रा रविवार दोपहर से ही लापता है और उनका फोन बंद आ रहा है
अचानक गायब हुए CSP ओपी मिश्रा
CSP ओपी मिश्रा के दो दिन से लापता होने की खबर के बाद उज्जैन पुलिस और उनके सहकर्मी हैरान हैं। मिश्रा ने छुट्टी के लिए आवेदन दिया था, लेकिन वे कहां गए हैं, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। उनकी कोई आधिकारिक ट्रैवल डिटेल या संपर्क सूचना उपलब्ध नहीं है, जिससे संदेह और गहराता जा रहा है। उज्जैन के एसएसपी प्रदीप शर्मा ने का कहना है की उन्हें 3 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन मिला था इसके आलावा कोई जानकारी नहीं है
ये खबर भी पढ़े.MP NEWS :मंत्रालय का घेराव करने Bhopal पहुंचे किसान, मनाने पहुंचे डिप्टी CM Devda, ये है किसानों की मांग.?
SP का बयान,छुट्टी के लिए मिला था आवेदन
उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने जानकारी दी कि ओपी मिश्रा ने छुट्टी के लिए आवेदन दिया था, लेकिन वे कहां गए हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
CSP मिश्रा के अचानक लापता होने से उनका परिवार बेहद चिंतित है। उनकी पत्नी की तबीयत इस खबर के बाद बिगड़ गई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस की जांच जारी,
फिलहाल उज्जैन पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए तकनीकी मदद ले रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। घटना के पीछे क्या कारण है—व्यक्तिगत समस्या, पेशेवर दबाव या कुछ और—यह जांच के बाद ही सामने आएगा।फिलहाल अभी वो कहा है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है,पुलिस जांच कर रही है
MP Shivpuri Teacher EOW Raid: शिवपुरी में सरकारी टीचर के घर EOW का छापा, एक दर्जन कार और बस से पहुंची टीम
मध्यप्रदेश के शिवपुरी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक भौती में एक टीचर के घर सुबह 6 बजे EOW ने छापामार कार्रवाई की है।पूरी खबर पढ़ें