भगवा साड़ी में महाकुंभ पहुंची तनीषा मुखर्जी, लगाई आस्था की पावन डुबकी, रीटेक लिए तो भड़के लोग
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की साली और एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी महाकुंभ पहुंचीं। यहां उन्होंने आस्था की पावन डुबकी लगाई। इसका वीडियो सामने आया है। हालांकि डुबकी के दौरान उनके रीटेक लेने पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।