मंत्रालय का घेराव करने Bhopal पहुंचे किसान, मनाने पहुंचे डिप्टी CM Devda, ये है किसानों की मांग.?
मध्यप्रदेश के किसान एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए हैं… बुधवार को प्रदेशभर के किसान मंत्रालय का घेराव करने पहुंचे.. किसानों में बिजली और फसल के रेट को लेकर गुस्सा है.. भारतीय किसान संघ के बैनर तले जुटे किसानों ने लिंक रोड नंबर-1 स्थित ऑफिस के सामने धरना दिया.. किसानों का कहना है कि, हमें फसलों के उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं.. किसानों का कहना है कि, हमें फौती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बटांकन, नक्शा सुधार जैसे कामों के लिए भी भटकना पड़ता है.. हालांकि किसानों के धरने के बीच डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी उनके बीच पहुंचे… किसानों ने उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया…