रिपोर्ट- पंकज श्रीवास्तव, गुना
Jyotiraditya Scindia Wife Guna Daura: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद अब उनकी पत्नी महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया भी लगातार जनता से सीधा संवाद बना रही हैं। पहले जहां वे चुनाव प्रचार के दौरान ही क्षेत्र में दिखाई देती थीं, वहीं अब वे चुनाव जीतने के बाद भी लगातार दौरे कर रही हैं। इस दौरान न सिर्फ वे जनता से मिल रही हैं, बल्कि उनकी समस्याओं को भी समझने का प्रयास कर रही हैं।
चौपाटी पर चाट-समोसे और पराठों का लिया स्वाद
अपने गुना दौरे के दौरान महारानी प्रियदर्शिनी (Jyotiraditya Scindia Wife) ने सबसे पहले लायंस क्लब की महिलाओं से मुलाकात की और समाजसेवा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद वे गुजरात बस हादसे में घायल लोगों से मिलने पहुंचीं और उनके हालचाल जाने।
इसके अलावा, उन्होंने गुना की चौपाटी पर पहुंचकर वहां की मशहूर चाट-समोसे और पटाई के पराठों का आनंद लिया। लोगों ने जब महारानी को अपने बीच इस तरह साधारण अंदाज में बैठे देखा, तो वे उनकी सादगी से बेहद प्रभावित हुए।
‘भैया, थोड़ा कैमरा उधर कर लो’
गुना की चौपाटी पर जब महारानी पान खाने पहुंचीं, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में पत्रकारों से कहा, ‘भैया, 2 मिनट पान मुंह में डालने दो, कैमरा थोड़ा उधर कर लो, तो में पान खा लूं।’ महारानी का यह सरल अंदाज वहां मौजूद लोगों को काफी पसंद आया और सभी मुस्कुरा उठे।
ये भी पढ़ें: Samsung ने कर दिया कमाल: अब बिना ब्लूटूथ और तार के चलेंगे हेडफोन और बड्स, इस नई तकनीक से बदलेगा ऑडियो डिवाइस का अनुभव
चुनाव प्रचार में प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया की मेहनत रंग लाई
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने अपने पति ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत सुनिश्चित करने के लिए गांव-गांव जाकर सभाएं कीं, महिलाओं से संवाद किया और भाजपा के लिए समर्थन जुटाया। उनके प्रचार अभियान का असर यह रहा कि भाजपा ने गुना-शिवपुरी सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने अपने इस दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘हमेशा से मेरा मानना रहा है कि जनता से सीधा संवाद बहुत ज़रूरी है। मैं यहां की बेटी भी हूं और बहू भी, इसलिए अपने परिवार से मिलने आई हूं।’
जनता के बीच बढ़ता प्रभाव
जनता से रूबरू होने के दौरान महारानी का न तो कोई राजशाही ठाट-बाट दिखा, न हीं बड़ा सुरक्षा घेरा था। उन्होंने बस एक आम महिला की तरह जनता से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरे के दौरान भाजपा कार्यकर्ता भी उनके साथ नजर आए, लेकिन आम जनता को उनका सहज और सादगी भरा अंदाज काफी पसंद आया।
गुना-शिवपुरी लोकसभा में सिंधिया परिवार की नई रणनीति
महारानी प्रियदर्शिनी सिंधिया का लगातार सक्रिय रहना क्षेत्र की राजनीति में नए समीकरणों की ओर संकेत करता है। क्या वे जनता से जुड़ाव को मजबूत करने की रणनीति बना रही हैं? क्या यह सिंधिया परिवार की राजनीतिक सक्रियता का नया अध्याय है? आने वाले समय में उनके इस संवाद अभियान के परिणाम देखना दिलचस्प होगा।