America to Amritsar flight: US से डिपोर्ट हुए 104 अवैध प्रवासी भारतीय, 13 बच्चे भी शामिल
अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अवैध तरीके से रह रहे लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है…इसके तहत अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों को लेकर आया विमान श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर पर लैंड हुआ…यहां पर अमेरिका से आ रहे अधिकारियों व मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के अधिकारियों के बीच मीटिंग होगी…इस मीटिंग में अवैध तरीके से इस तरह जाने वाले लोगों को रोकने पर बातचीत होगी…इस दौरान डिपोर्ट होकर आ रहे सभी लोगों को मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर के अधिकारियों के हवाले कर दिया जाएगा…इसके बाद सभी लोगों को दस्तावेज चेक करने के बाद घरों को रवाना कर दिया जाएगा…भारतीयों की इस सूची में पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के 104 भारतीय नागरिक हैं…इनमें गुजरात के 33, पंजाब के 30, यूपी के तीन, हरियाणा के 33, चंडीगढ़ के दो और महाराष्ट्र के तीन लोग शामिल हैं…इस प्लेन में 13 बच्चे, 79 पुरुष और 25 महिलाएं हैं. इन भारतीयों में से 33 लोग गुजरात से हैं…अनुमान के मुताबिक, अमेरिका में लगभग 18000 अवैध प्रवासी भारतीय हैं, जिन्हे भारत डिपोर्ट किया जाना है…