इस तरह यूज करें केले के छिलके, चमक उठेगा चेहरा

केला खाने के बाद उसके छिलके को फेंक दिया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं, इसके छिलके भी आपके काम आ सकते हैं।

केले के छिलकों में स्किन हीलिंग गुण होते हैं, ये छिलके एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। चलिए जानते हैं, इसे लगाने का सही तरीका क्या है।

केले के छिलकों के अंदरूनी हिस्से को जस का तस ही चेहरे 20 से 25 मिनट लगाकर रखें। इससे दाग-धब्बे कम होने में असर दिखता है।

केले के छिलके से मसाज करने से थकी आंखों को आराम मिलता है। साथ ही डार्क सर्कल भी दूर होते हैं।

केले के छिलका का फेस मास्क बना सकते हैं। इसके लिए आधे केले के छिलके को छोटे टुकड़ों में काट लें, इसमें शहद और दही एक-एक चम्मच मिलाकर पेस्ट बना लें। 2- 3 मिनट मलने के बाद इस स्क्रब को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।

एक कटोरी में केले का टुकड़ा, केले के छिलके के कुछ टुकड़े और थोड़ा शहद डालकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रखें। इस फेस पैक से एंटी-एजिंग गुण भी मिलते हैं जो त्वचा को वक्त से पहले बूढ़ा होने नहीं देते हैं।