Kumbh Special Train: छत्तीसगढ़ बिलासपुर रेलवे मंडल ने प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी है। कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई है। महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ (Kumbh Special Train) से रवाना होगी। इसको लेकर रेलवे ने पूर्व में स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया था। बता दें कि यह सेवा श्रद्धालुओं को आरामदायक यात्रा और पर्याप्त बर्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
बिलासपुर रेल मंडल (Kumbh Special Train) के द्वारा जानकारी दी गई कि गाड़ी नंबर 01203 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 8 फरवरी को चलने वाली है। यह ट्रेन 8 फरवरी को नागपुर से दोपहर 3 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, घंसौर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना और माणिकपुर होते हुए प्रयागराज छिवकी जंक्शन तक जाएगी।
गाड़ी नंबर 01204 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (Kumbh Special Train) जो कि वापसी में यह ट्रेन 9 फरवरी को दानापुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार और मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज छिवकी जंक्शन से नागपुर पहुंचेगी।
ये खबर भी पढ़ें: Apple New App 2025: डिजिटल इनविटेशन भेजना हुआ आसान, Android यूजर्स भी कर सकते हैं इस्तेमाल
पहले भी चल चुकी है विशेष ट्रेन
इससे पहले, रेलवे ने 5 और 6 फरवरी को भी नागपुर-दानापुर-नागपुर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (Kumbh Special Train) (गाड़ी नंबर 01201/01202) का संचालन किया गया है। यह ट्रेन नागपुर से दोपहर 12 बजे रवाना हुई और विभिन्न स्टेशनों से होते हुए प्रयागराज छिवकी जंक्शन पहुंची। वहीं छह फरवरी को भी इसका संचालन होगा।
ये खबर भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ में 5 फरवरी को पीएम मोदी ने ग्रहों के विशेष संयोग में लगाई डुबकी, सूर्य को दिया अर्घ