ब्लास्ट के बाद भी नहीं रुके सूरज, शूटिंग रखी जारी।
बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली के साथ एक्शन सीन के दौरान बड़ा हादसा हो गया! वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ की शूटिंग कर रहे थे। सीन में एक ब्लास्ट होना था, लेकिन टाइमिंग की गड़बड़ी से वो उनके पैरों के पास ही फट गया। इससे उनकी जांघों में गंभीर जलन हुई, हलांकि, मेडिकल टीम मौके पर मौजूद थी, लेकिन सूरज ने हिम्मत नहीं हारी और बिना ब्रेक लिए शूटिंग पूरी की! ये फिल्म गुजरात के वीर योद्धा हमीरजी गोहिल की बायोपिक है, जिसे प्रिंस धीमान डायरेक्ट कर रहे हैं। फैंस फिल्म के लिए excited हैं और दूसरी ओर सूरज के जल्द ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं!