खत्म होगी MP Congress की गुटबाजी? PCC चीफ Jitu Patwari ने तैयार किया प्लान, ऐसे मजबूत करेंगे संगठन!
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी महू रैली से बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं… इस बड़े आयोजन के बाद अब एमपी कांग्रेस एक और बड़े कार्यक्रम की तैयारी में जुटी है… दरअसल पार्टी अब कार्यकर्ता पंचायत लगाएगी… इसके लिए अगले हफ्ते से जीतू पटवारी के दौरों की शुरुआत होगी.. फिलहाल इन पंचायत का प्रारूप और दौरे का रूट तैयार किया जा रहा है… खबर के मुताबिक, कांग्रेस की गुटबाजी को दूर करने के लिए जीतू ने ये नया प्लान बनाया है… इससे पहले निमाड़ में हुए एक कार्यक्रम में वो खुद कह चुके हैं कि, कांग्रेस में गुटबाजी कैंसर की तरह फैली हुई है.. इसे खत्म करना जरूरी है… इसके बाद महू रैली हुई और फिर अब पंचायत कार्यक्रम तय किया गया है… कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पीसीसी चीफ के पंचायत कार्यक्रम में पार्टी के सभी प्रकोष्ठ और विभाग के कार्यकर्ता शामिल होंगे.. उन्होंने बताया कि इन पंचायतों में महिला और युवा कार्यकर्ता को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाएगा.. वहीं स्थानीय स्तर पर जो समस्याएं हैं, उन पर भी पटवारी कार्यकर्ताओं से बात करेंगे.. ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों का गठन भी भी नए सिरे से किया जाएगा…