CG Balrampur Bees Attack: बलरामपुर में मधुमक्खियों ने आधा दर्जन लोगों पर हमला किया, जिसमें से एक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।
यह घटना रामानुजगंज के अटल चौक इलाके की है, जहां मधुमक्खियों ने हमला किया। इस हमले से शहर में दहशत फैल गई है। घायलों का इलाज रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
यह भी पढ़ें: रायपुर में हवाई सेवा का विस्तार: स्टार एयरलाइंस ने शुरू की अपनी सेवाएं, राजधानी से इन जगहों के लिए भरेगी उड़ान
नगर के व्यापारी सुरेश गुप्ता की मौत
जानकारी के अनुसार, जलकेश्वर के पास स्थित एक मधुमक्खी के छत्ते से मधुमक्खियां अचानक उभरीं, जिससे आसपास के इलाके में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
आज सुबह लगभग 10:30 बजे मधुमक्खियां फिर से उभरीं और नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी सुरेश गुप्ता पर हमला कर दिया, जो होटल के पास खड़े थे। मधुमक्खियों के काटने के बाद सुरेश गुप्ता खुद अस्पताल पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।