MP Sidhi TI got angry on playing DJ: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में अपनी दबंगई दिखाने वाले थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा पर कार्रवाई की गई है। रीवा डीआईजी ने एसएचओ की वेतन वृद्धि एक साल के लिए रोक दी है।
दरअसल टीआई साहब अपने बंगले पर आराम फरमा रहे थे और दोपहर की नींद ले रहे थे। तभी अचानक उनकी गली से एक डीजे गुजरा, जिससे उनकी नींद टूट गई। गुस्से में तमतमाए टीआई साहब बंगले से बाहर आए और उन्होंने सबकी क्लास लगा दी। यह घटना सोमवार, 3 फरवरी को सामने आई, जब बंसल न्यूज डिजिटल ने इस खबर को प्रकाशित किया।
वायरल वीडियो पर त्वरित कार्रवाई
इस घटना के वीडियो के वायरल होने के महज 12 घंटे के भीतर ही टीआई पर कार्रवाई की गई। सीधी एसपी ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि उक्त वायरल वीडियो के मामले में संज्ञान लिया गया है। उप पुलिस महानिरीक्षक, रीवा क्षेत्र ने थाना प्रभारी चुरहट को एक साल की वेतन वृद्धि रोके जाने के दंड से दंडित किया है। साथ ही, मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरी घटना?
यह पूरा मामला सीधी के चुरहट का है। यहां 31 जनवरी को गणपत पटेल, जो सिंचाई विभाग से रिटायर हुए थे, के सम्मान में उनके साथियों ने एक विदाई पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में डीजे भी शामिल था। जब यह काफिला टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा के घर के सामने से गुजरा, तो थाना प्रभारी परेशान हो गए। रिटायर्ड कर्मचारी ने टीआई के हाथ जोड़कर माफी मांगी, लेकिन टीआई साहब का दिल नहीं पसीजा। उन्होंने डीजे वालों के बाल पकड़कर उन्हें गाड़ी में धकेल दिया।
सोशल मीडिया पर ट्रोल और सवाल
इस वीडियो के सामने आने के बाद टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा के रवैये पर जमकर सवाल उठे। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। लोगों ने कहा कि क्या एक बुजुर्ग के सामने इस तरह की सख्ती दिखाना जरूरी था? लोगों ने टीआई के व्यवहार को अनुचित बताया और उनकी आलोचना की।
एसपी की सख्त कार्रवाई
वायरल वीडियो के आधार पर एसपी ने टीआई पर त्वरित कार्रवाई की है। इस मामले में थाना प्रभारी को दंडित किया गया है और आगे की जांच जारी है। यह घटना पुलिस अधिकारियों के व्यवहार और जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारी पर सवाल खड़े करती है।
यह भी पढ़ें-Bhopal AIIMS: भोपाल एम्स में 200 पूर्व सैनिकों की नौकरी समाप्त, सुरक्षा व्यवस्था और रोजगार पर उठे सवाल
यह भी पढ़ें- MP में महिला को कुएं में फेंका: टीकमगढ़ में फेंसिंग को लेकर हुआ विवाद, दूसरे पक्ष के लोगों ने महिला को कुएं में धकेला