छत्तीसगढ़ का सबसे चर्चित शराब घोटाला केस में जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा की आज स्पेशल कोर्ट में पेशी है। ईडी कवासी लखमा को कोर्ट में पेश कर और रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है। बता दें कि कवासी लखमा को ईडी ने 14 दिन की रिमांड पूर्व में मांगी थी। जिसकी रिमांड आज खत्म हो रही है।
बता दें कि शराब घोटाला मामले में 28 दिसंबर 2024 को पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापा मारा था। इसके बाद पिता-पुत्र को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस मामले में 15 जनवरी को पूर्व मंत्री कवासी लखमा से पूछताछ करने के बाद अरेस्ट कर लिया था। तभी से कवासी लखमा जेल में बंद हैं। जहां ईडी ने शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए रिमांड मांगी थी।
ये खबर भी पढ़ें: First Night Safari in Lucknow: यूपी के इस शहर में देश की पहली नाइट सफारी, Zoo होगा विकसित, जानें इसमें क्या है खास
15 जनवरी को हुई थी गिरफ्तारी
दिसंबर में ईडी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा के घर छापा मारा था। जहां से अहम दस्तावेज जब्त किए थे। इसके इसके बाद पूछताछ के लिए कवासी लखमा को ईडी ऑफिस बुलाया गया था। जहां से दूसरी बार पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था। इस पर 21 जनवरी तक कोर्ट ने लखमा को रिमांड पर भेजा था। इसके बाद दूसरी बार कोर्ट में पेश करने पर कोर्ट ने लखमा को 14 दिन की रिमांड पर दिया था। जिसकी रिमांड आज खत्म हो रही है।
ये खबर भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दिखा हाथी का गुस्सा, JCB को अपनी टक्कर से हिलाकर रख दिया, वीडियो वायरल