Jabalpur School Timings Changed: मध्यप्रदेश के जबलपुर में कड़ाके की ठंड के कारण 15 दिसंबर से स्कूलों का समय बदला गया था। अब चूंकि मौसम सामान्य हो गया है। इसलिए जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधकों अपने स्कूल का पुराना टाइम मेंटेन करने के निर्देश दिए हैं।
यहां बता दें सर्दी के कारण 15 दिसंबर 2024 से स्कूलों को समय सुबह नौ बजे से पहले नहीं रखने के आदेश दिए गए थे। अब कलेक्टर दीपक सक्सेना के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने एक बार फिर पुराने समय से स्कूल संचालन के प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं।
पहले स्कूलों को ये निर्देश दिए थे
जबलपुर में वर्तमान न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। पहले शीतलहर और कम तापमान के कारण सभी स्कूलों का संचालन सुबह 9 बजे के बाद करने के निर्देश दिए गए थे।
ये भी पढ़ें: भोपाल में भूजल बोर्ड के अफसर का सामान बाहर फेंका: ट्रांसफर होने पर भी सरकारी आवास नहीं कर रहे थे खाली, हंगामा
अब पुराने समय से शुरू हो सकेंगे स्कूल
अब डीईओ के नए आदेश के अनुसार, सभी शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड के स्कूल अपनी व्यवस्था के अनुसार संचालन का समय निर्धारित कर सकते हैं।
डीईओ ने आदेश के लिखा कि स्कूल प्रबंधक अब अपने विवेक से निर्णय लेकर सुबह 9 बजे से पहले भी स्कूल शुरू कर सकते हैं। यह आदेश सोमवार को जारी किया गया है और जो सभी स्कूलों पर लागू होगा।
MP में रसगुल्ला, पूड़ी-सब्जी की लूट: लालमोहन के टब पर भी कब्जा! नेताओं के जाते ही खाने को लेकर मची जमकर लूटपाट
MP Looted food: मध्यप्रदेश के मुरैना में एक प्राइवेट हॉस्पिटल के उद्घाटन में रसगुल्ला, पूड़ी-सब्जी की लूट खूब लूट हुई। कार्यक्रम से नेताओं के जाते ही खाने को लेकर लोग टूट पड़े, जिसे जो मिला उसे झपट ले रहे थे। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…