स्टूडेंट्स को स्कूटी-लैपटॉप देने का रास्ता साफ, योजना को लेकर बोले CM Mohan, Umang ने भी दिया बयान!
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में 12वीं क्लास में 75 फीसदी से ज्यादा नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स को जल्द ही लैपटॉप के लिए राशि मिलने वाली है… साथ ही वे स्टूडेंट्स जिन्होंने 12वीं में अपने सरकारी स्कूल में टॉप किया हैं, उन्हें भी सरकार स्कूटी देने जा रही है.. हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे लेकर बयान दिया.. हालांकि पहले सीएम ने कहा था कि, ये योजना सिर्फ एक साल के लिए ही रहेगी.. सरकार के इस फैसले पर विपक्ष अपनी पीठ थपथपा रहा है.. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बयान दिया कि- सरकार ने कांग्रेस के दबाव में ये फैसला लिया है..