Ujjain News: उज्जैन की घटिया विधानसभा से बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई ने अपने बेटे को गोली मार दी। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए लाइसेंसी हथियार बरामद कर लिया है।
Ujjain: विधायक के बड़े भाई ने अपने बेटे को गोली मारी, बेटे की मौके पर मौत#ujjain #MLA #death #fired #mpnews #madhyapradesh #breakingnews pic.twitter.com/m2iJVz24gd
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 3, 2025
पूरा घटना माकड़ौन थाना के सूची गांव की बताई जा रही है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।
बीजेपी विधायक के बड़े भाई है आरोपी
खबर के मुताबिक जिस भाई ने अपने बेटे पर गोली चलाई है, वे सतीश मालवीय के सबसे बड़े भाई हैं। उनका 25 साल का बेटा है। जिसे गोली मारी गई है।
गोली मारी, फिर खुद पुलिस बुलाई
गोली मारने के बाद पिता ने खुद पुलिस को सूचना थी कि उसने अपने बेटे की हत्या कर दी है। पिता द्वारा दी गई सूचना के आधार पर ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जमीन विवाद में कर दी हत्या
एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला के मुताबिक, पिता-बेटे के बीच जमीन और किराना दुकान के पैसों को लेकर विवाद था। माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव के मंगल मालवीय की बेटे अरविंद मालवीय से इसी को लेकर बहस हुई थी।
देखते ही देखते बात इतनी आगे बढ़ गई कि, मंगल ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे अरविंद को गोली मार दी।
7 बीघा जमीन को लेकर था विवाद
पुलिस के मुताबिक एक गोली अरविंद के सिर और दूसरी छाती पर लगी, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें कि, अरविंद शादीशुदा था, उसका एक बेटा भी है।
दरअसल मालवीय परिवार के पास माकड़ौन में सात बीघा जमीन है, जिसे लेकर पिता-बेटे के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी, मंगल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।