CREDAI Kamal Ka Bhopal: मुख्य सचिव अनुराग जैन के निर्देशानुसार ‘कमाल का भोपाल’ रिपोर्ट के क्रियान्वयन को लेकर नगर निगम कार्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में संभागायुक्त संजीव सिंह, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण और क्रेडाई भोपाल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में भोपाल को वैश्विक ब्रांडिंग पर चर्चा
बैठक में भोपाल के समग्र विकास, लॉजिस्टिक्स, पर्यटन, औद्योगिक विस्तार और GIS-2025 में शहर की वैश्विक ब्रांडिंग पर विस्तृत चर्चा हुई। क्रेडाई भोपाल के अध्यक्ष मनोज मीक ने रिपोर्ट का प्रेजेंटेशन दिया और भोपाल की ऐतिहासिक, औद्योगिक और शहरी संभावनाओं से जुड़े प्रमाणिक दस्तावेज प्रस्तुत किए।
कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें भीमबेटका रॉक पेंटिंग्स की सुरक्षा के लिए निगरानी प्रणाली विकसित करना, कलियासोत नदी के संरक्षण और सौंदर्यीकरण की योजना बनाना, बीएचईएल के अप्रयुक्त क्षेत्रों में स्मार्ट इंडस्ट्रीज विकसित करना, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत अनुमतियों को सरल और पारदर्शी बनाना, और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करना शामिल है। साथ ही, GIS-2025 में भोपाल की ब्रांडिंग को प्रमुखता देने पर सहमति बनी।
कमाल का भोपाल अभियान को मिल रहा समर्थन
मनोज मीक ने कहा कि ‘कमाल का भोपाल’ अभियान को व्यापक समर्थन मिल रहा है और यह बैठक अभियान को अगले स्तर पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पिछले चार महीनों से शासन, प्रशासन, जन प्रतिनिधियों, मीडिया और व्यापारिक संगठनों के साथ मिलकर भोपाल को एक आधुनिक और प्रगतिशील शहर बनाने के लिए प्रयासरत हैं। अगली बैठक में संबंधित विभाग कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे। GIS-2025 के लिए विशेष रणनीति तैयार की जाएगी।
यह भी पढ़ें-