U-19 Women T20 World Cup Final: भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2025 जीतकर एक बार फिर इतिहास रच दिया। भारत ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका (IND W vs SA W) को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीता।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 83 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर सिर्फ 11.2 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत में इन महिला भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
टूर्नामेंट के स्टार खिलाड़ी
-
गोंगडी त्रिशा का शानदार प्रदर्शन
फाइनल मैच (U-19 Women T20 World Cup Final) में गोंगडी त्रिशा (Gongdi Trisha) ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 44 रन की नाबाद पारी खेली और साथ ही 3 विकेट भी लिए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। त्रिशा ने पूरे टूर्नामेंट में 309 रन बनाए और 7 विकेट लिए।
-
कमलिनी ने की अच्छी शुरुआत
विकेटकीपर बल्लेबाज जी. कमलिनी ने 7 मैचों में 35.75 की औसत से 143 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। कमलिनी ने गोंगडी त्रिशा के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दी, जिससे टीम का काम आसान हो गया।
-
वैष्वी शर्मा टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
वैष्णवी शर्मा (Vaishnavi Sharma) टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी ने 6 मैचों में 4.35 की शानदार औसत से 17 विकेट लिए। वैष्णवी ने मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक भी ली।
-
आयुषी शुक्ला ने दी गेंदबाजी को मजबूती
बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 7 मैचों में 14 विकेट लिए। औसत जीवन प्रत्याशा 5.71 थी। वह सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहीं।
-
परुणिका ने बल्लेबाजों को किया परेशान
बाएं हाथ की स्पिनर परुणिका सिसोदिया ने भी विरोधी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। परुणिका ने 6 मैचों में 5.80 की औसत से 10 विकेट लिए। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में परुणिका चौथे स्थान पर रहीं।
टीम इंडिया का दबदबा
भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और सभी 7 मैच जीते। टीम ने वेस्टइंडीज, मलेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराने के बाद भारत ने फाइनल में भी अपना दबदबा बरकरार रखा।
पिछली बार भी भारत ने जीता था खिताब
यह भारत का लगातार दूसरा अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप खिताब है। पिछले साल 2023 में भारत ने इंग्लैंड को हराकर अपना पहला खिताब जीता था। इस बार निक्की प्रसाद (Niki Prasad) की कप्तानी में टीम ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की।
भविष्य के लिए उम्मीदें
इस जीत (IND W vs SA W) से भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊर्जा मिली है। युवा खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन भविष्य में सीनियर टीम के लिए भी अच्छा संकेत है। अगस्त-सितंबर में होने वाले वनडे विश्व कप में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन और भी बेहतर होने की उम्मीद है।
भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने U19 महिला T20 विश्व कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार खिताब जीता। गोंगडी त्रिशा, वैष्वी शर्मा और अन्य खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने टीम को यह ऐतिहासिक जीत दिलाई। यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।
ये भी पढ़ें: Mohammed Shami की वापसी पर उठे सवाल: 436 दिन बाद खेला इंटरनेशनल मैच, खर्च किए इतने रन, लेकिन नहीं मिला कोई विकेट