SBI SCO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के लिए वैकेंसी की भर्ती चल रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल (3 फरवरी 2025) है। जिस भी अभ्यर्थी ने अभी तक भर्ती के लिए आवेदन नहीं दिया है, उनके लिए ये आखिरी दिन है। कल के बाद आप आवेदन नहीं भर सकेंगे। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। SBI की ऑफिशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाकर आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है।
- आईआईबीएफ से फॉरेक्स (मुद्रा) में सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- संबंधित क्षेत्र में दो साल का वर्क एक्सपीरियंस होना अनिवार्य है।
- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 23 साल और अधिकतम आयु 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफीशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर करियर पर क्लिक करें।
- भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद कैंडिडेट्स बाकी की डिटेल्स भरकर एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा करें।
- शुल्क जमा करके डाउनलोड किए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
SC-ST के लिए निशुल्क आवेदन
इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों की फीस 750 रुपये है। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को इस शुल्क में छूट दी गई है। इसका मतलब है इस कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क रूप से आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Job Vacancy: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के 1000 पदों के लिए निकली भर्ती ,सैलरी होगी 85 हज़ार से अधिक