CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सली-पुलिस की मुठभेड़ जारी है। जहां दोनों ओर से क्रॉस फायरिंग हो रही है। जिले के अंतागढ़ के पानी डोबीर इलाके में मुठभेड़ चल रही है। जहां जवानों ने नक्सलियों को घेरे रखा है। यह पूरा मामला कोयलीबेड़ा थाना का है।
अंतागढ़ : पानीडोबीर इलाके में जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ जारी#ChhattisgarhNews #cgnews #chhattisgarh #naxalite #antinaxaloperation #Naxalitesencounter pic.twitter.com/ifQv1cWWJX
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 2, 2025
कांकेर एसपी ने जानकारी दी है कि कोयलीबेडा (CG Naxal Encounter) थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी डोबीर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस इलाके में लंबे समय के बाद मुठभेड़ चल रही है। एसपी ने आगे जानकारी दी कि हमारी टीम अभी भी मौके पर मौजूद है। मुठभेड़ समाप्ति के पश्चात ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
बीजापुर में कल 8 नक्सलियों को किया ढेर
शनिवार को बीजापुर में पुलिस फोर्स ने नक्सली ऑपरेशन (CG Naxal Encounter) जारी है। इसी के तहत शनिवार को पुलिस फोर्स ने 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने सभी के शव बरामद किए हैं। इस ऑपरेशन के बाद जवान सुरक्षित वापस कैंप लौट गए हैं।
गढ़चिरौली : नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, पर्चे में पुलिस मुखबिरी करने का लगाया आरोप
#Naxalites #ChhattisgarhNews #cgnews #chhattisgarh #naxalite #antinaxaloperation pic.twitter.com/eZHkUUS3tG
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 2, 2025
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सरेंडर: नारायणपुर में 7 महिला नक्सली समेत 29 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
एक हजार जवानों ने नक्सलियों को घेरा था
जानकारी मिली है कि बीजापुर इलाके में करीब एक हजार जवान गश्त पर निकले थे। इस दौरान PLGA कंपनी नंबर 2 के नक्सलियों (CG Naxal Encounter) से मुकाबला हो गया। जिसे जवानों ने घेरे रखा। फोर्स ने इंसास सहित 303, 12 बोर, BGL लॉन्चर समेत अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है। एक महीने में 50 से अधिक नक्सलियों को फोर्स ने ढेर किया है। इस ऑपरेशन में गंगालूर इलाके में DRG, STF, कोबरा, CRPF ने जॉइंट ऑपरेशन किया था। जिन्होंने बड़ी सफलता हासलि की है।
ये खबर भी पढ़ें: बीजापुर पुलिस-नक्सली मुठभेड़: गंगालूर के जंगल में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, एनकाउंटर जारी