Ambedkar Flyover Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बने अम्बेडकर फ्लाईओवर (Ambedkar Flyover) की खराब फिनिशिंग मामले में शासन ने PWD के ब्रिक डिवीजन के एई उमाकांत मिश्रा और जेई रवि शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
यहां बता दें, ये एलिवेटेड ब्रिज दो साल की वजाय चार साल में बनकर तैयार हुआ।
भोपाल:एलिवेटेड ब्रिज अंबेडकर सेतु का मामले में खराब फिनिशिंग कार्य पर कार्रवाई, PWD ब्रिक डिवीजन के एई और जेई निलंबित#Bhopal #elevatedbridgeAmbedkarSetu #suspended #mpnews pic.twitter.com/z5P7wKmQT1
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 1, 2025
पीडब्ल्यूडी के ACS के निरीक्षण के बाद एक्शन
भीमराव अंबेडकर सेतु’ का आज पीडब्ल्यूडी के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने निरीक्षण किया। इस फ्लाईओवर के काम में लापरवाही का नया नमूना सामने आया है। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग एक्शन मोड में आ गया है।
ये भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: आकर्षण का केंद्र होगा क्रेडाई का अभियान ‘कमाल का भोपाल’, निवेशकों को मिलेंगे नए अवसर
एक हफ्ते पहले सीएम मोहन यादव ने किया था लोकार्पण
बता दें कि नए एलिवेटेड ब्रिज अंबेडकर सेतु पर खराब फिनिशिंग का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले के बाद ब्रिज डिवीजन के एई उमाकांत मिश्रा और जेई रवि शुक्ला को निलंबित कर दिया है। कार्यपालन यंत्री जावेद शकील, मुख्य अभियंता जीपी वर्मा को शोकॉस नोटिस भेजा है और स्पष्टीकरण मांगा है। एक सप्ताह पहले ही इस नए ब्रिज का सीएम डॉ. मोहन यादव ने लोकार्पण किया था।
साहब, 550 बच्चों के भविष्य का सवाल… बेदखल न करें: भोपाल में मोतीनगर बस्ती पहुंचे ADM को कांग्रेस नेता ने सौंपी लिस्ट
Bhopal Moti Nagar Eviction Notice: भोपाल के सेंटर पॉइंट ओल्ड सुभाष नगर विश्राम घाट के पास स्थित मोती नगर झुग्गी बस्ती को प्रशासन ने 4 फरवरी तक बेदखली के नोटिस दिए हैं। इससे लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। साथ में बस्ती के लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मोतीनगर बस्ती में पहुंचे एडीएम प्रकाश नायक से कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने आग्रह किया कि इस बस्ती में 550 बच्चे ऐसे हैं जिनकी वार्षिक परीक्षाएं सिर पर हैं, वे पढ़ाई में जुटे हैं। इस दौरान उन्हें बेदखल करना उचित नहीं है। बच्चे और उनके पेरेंट्स को अभी परेशान ना किया जाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…