भारत में सस्ती मिलेगी हार्ले डेविडसन, कस्टम ड्यूटी घटी,डोनाल्ड ट्रंप ने की थी मांग
सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कस्टम ड्यूटी घटाने की मांग के बाद 1600 CC इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों की यूनिट पर इंपोर्ट ड्यूटी 50% से घटाकर 40% कर दिया गया है. इंपोर्ट ड्यूटी की नई दर विदेश से आने वाली सभी हाई कैपिसीटी बाइक पर लागू होगा. बजट 2025-26 के मुताबिक, सेमी-नॉक्ड डाउन (SKD) किट पर इंपोर्ट ड्यूटी 25% से घटाकर 20% कर दी गई है. कंप्लीटली नॉक्ड डाउन यानि CKD यूनिट्स पर 10% टैक्स लगेगा. ये पहले 15% था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग के बाद भारत करीब 7-8 हाई-एंड प्रोडक्ट पर कस्टम ड्यूटी में कटौती करने की योजना बना रहा है.
ये बाइक हो सकती हैं सस्ती?
-हार्ले डेविडसन
-कावासाकी निंजा 650
-होंडा CBR650R
-कावासाकी निंजा 1000SX
-एप्रिलिया RS660
-अफ्रीका ट्विन
-गोल्ड विंग
-याम्हा YZF R1
-याम्हा MT 09