Budget 2025 Women Entrepreneurs: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। इस बजट में महिला उद्यमियों, विशेषकर अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) की महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। 5 लाख SC-ST महिला उद्यमियों के लिए एक नई योजना की घोषणा की जिसके तहत उन्हें 2 करोड़ रुपये तक का टर्म इंश्योरेंस और लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
महिला उद्यमियों के लिए नई योजना
इस नई योजना (Budget 2025 Women Entrepreneurs) के तहत पहली बार उद्यमी बन रही SC-ST महिलाओं को अगले 5 वर्षों में 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन दिया जाएगा। इसके अलावा, उन्हें अपने कारोबार को ऑनलाइन बढ़ावा देने और प्रबंधकीय कौशल विकसित करने के लिए कार्यशालाएं भी दी जाएंगी। यह योजना स्टैंडअप इंडिया योजना से प्रेरित है और इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
रोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार श्रम-प्रधान क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष नीतियां बनाएगी। इसके अंतर्गत भारत के फुटवियर और चमड़ा क्षेत्र में गुणवत्ता, उत्पादकता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए फोकस उत्पाद योजना लागू की जाएगी। इस योजना से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलने तथा 4 लाख करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है।
किसानों के लिए धनधान्य योजना
बजट में किसानों के लिए भी बड़ी घोषणा की गई। प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना शुरू की जाएगी जिसका उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना है। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है।
संतुलित विकास पर जोर
वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। अगले पांच वर्षों में सरकार का लक्ष्य सभी क्षेत्रों का संतुलित विकास सुनिश्चित करना है। इसके लिए राज्यों की भागीदारी से ग्रामीण समृद्धि और लचीलापन बनाने पर जोर दिया जाएगा।
बजट 2025 में महिला उद्यमियों (Budget 2025 Women Entrepreneurs), किसानों और युवाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। SC-ST महिलाओं के लिए नई योजना और किसानों के लिए धन धन्य योजना जैसे उपाय आम आदमी को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
GYAN पर फोकस
केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स के बोझ से परेशान मिडल क्लास को राहत का मलहम लगाने का प्रयास किया है। इससे पहले पीएम मोदी ने बजट पर अपने बयान में गरीब ओर मध्यमवर्ग पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा की जो प्रार्थना की थी, उसकी झलक शनिवार, 01 फरवरी को बजट में नजर आई है।
बजट में मध्यमवर्ग को राहत देने के साथ मोदी की प्राथमिकता वाले 4 विशेष वर्गों (GYAN- गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी) की बेहतरी के लिए भी खजाना खोला गया है। यह बजट विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।
Budget for Senior Citizen: बुजुर्गों के लिए वित्त मंत्री का बड़ा एलान, अब 1 लाख रुपये तक मिलेगा टैक्स डिडक्शन
Budget for Senior Citizen: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट 2025-26 में वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए ब्याज आय पर टीडीएस (Tax Deducted at Source) की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी है। पढ़ें पूरी खबर..