Amroha News: देशभर की निगाहें आज संसद में पेश होने वाले 2025 के आम बजट पर टिकी हैं। इसी कड़ी में अमरोहा के युवा कलाकार जुहैब खान ने अपनी अनोखी कला के जरिए बजट को लेकर उम्मीदें जाहिर की हैं।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले जुहैब खान ने आठ फीट लंबी दीवार पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चित्र कोयले से उकेरकर सरकार को संदेश दिया है कि इस बार बजट आम जनता के लिए राहत भरा होना चाहिए। जुहैब का कहना है कि कोयला संघर्ष का प्रतीक है, और आम जनता महंगाई से संघर्ष कर रही है।
उनकी इस कलाकृति के जरिए जनता की उम्मीदों को आवाज देने की कोशिश की गई है। अमरोहा के लोगों को इस बजट से खासा उत्साह है। व्यापारियों को टैक्स में राहत की उम्मीद है, तो आम जनता को महंगाई से राहत की आस। अब देखना होगा कि वित्त मंत्री की पोटली से जनता के लिए क्या सौगात निकलती है।
निर्मला आठवीं बार पेश कर रही हैं बजट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बजट पेश कर रही हैं। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जैसे ही वित्त मंत्री ने भाषण शुरू किया, विपक्ष ने नारेबाजी की और बजट का बहिष्कार किया। हालांकि, सभी सांसद कुछ देर बाद सदन में लौट आए। वित्त मंत्री ने कहा, हमारा फोकस ‘GYAN’ पर है। GYAN मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति। 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है।