Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश किया। इस बजट को लेकर किसानों की काफी उम्मीदें थीं। आइए जानते हैं कि इस बजट में किसानों के लिए क्या खास है।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट भाषण दिया। पूरे देश की नजरें इस बजट पर टिकी थीं। वहीं, मोदी सरकार के इस बजट से किसानों को कई बड़ी उम्मीदें जुड़ी हुई थीं।
बिहार में बनाया जाएगा मखाना बोर्ड
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए घोषणा की कि बिहार में मखाना (फॉक्स नट) के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए एक मखाना बोर्ड स्थापित किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा, “बिहार के लोगों के लिए यह एक विशेष अवसर है।
मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को सुधारने के लिए राज्य में एक मखाना बोर्ड बनाया जाएगा। इन गतिविधियों में शामिल लोगों को एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) में संगठित किया जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि मखाना किसानों को सहायता और प्रशिक्षण दिया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें सभी प्रासंगिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।
यह भी पढ़ें- Budget 2025 LIVE: बजट में नौकरीपेशा के लिए बड़ा ऐलान, अब 12 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं