Budget 2025 LIVE Nirmala Sitharaman Speech: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (1 फरवरी 2025) को मोदी 3.0 का पहला बजट 2025 पेश कर दिया है। सरकार ने बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। नौकरीपेशा को नई टैक्स रिजीम के तहत 12.75 लाख तक वार्षिक आय पर टैक्स नहीं देना पड़ेगा। स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75 हजार रुपये रखा गया है।
वित्तमंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में किसान, महिला, युवा, बुजुर्ग, मध्यमवर्गीय पर फोकस रखा। उन्होंने आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों में सीट बढ़ाने की घोषणा की। वहीं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए सेंटर फॉर एक्सिलेंस की स्थापना का ऐलान किया। बजट से जुड़े सभी अपडेट्स यहां पढ़ें-
Budget 2025 LIVE Updates:
Union Budget 2025: बजट में मध्यम वर्ग को क्या-क्या मिला?
Union Budget 2025: पीएम नरेंद्र मोदी ने की वित्तमंत्री की तारीफ
बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पास पहुंचे। जिस जगह पर सीतारमण बैठी थी, प्रधानमंत्री ने वहां पहुंचकर उन्हें बजट के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि हर कोई आपकी प्रशंसा कर रहा है, क्योंकि बजट बहुत अच्छा है।
Union Budget 2025: ये आत्मनिर्भर भारत का बजट- शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये आत्मनिर्भर भारत का बजट है। कृषि और किसानों के कल्याण पर ध्यान दिया गया है। मध्यम वर्ग को बड़ी सौगात की गई है। गरीबों, महिलाओं और युवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा, कोई सोच नहीं सकता था कि 12 लाख तक टैक्स में छूट दी जाएगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद।
Union Budget 2025: बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को प्राथमिकता- नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का ऐतिहासिक बजट पेश किया है। हमेशा की तरह इस बार भी बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा, इस सेक्टर के लिए बजट बढ़ाया गया है। इससे इंफ्रा और रोड को मदद मिलेगी। कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है।
Union Budget 2025: भारत के सपनों को साकार करने का बजट- सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये बजट विकसित भारत का बजट है। ये बजट प्रधानमंत्री के संकल्प का और एक नया ऊर्जावान युवा भारत के सपनों को साकार करने का बजट है। उन्होंने कहा, हर क्षेत्र को हर विषय को पूर्ण रूप से अध्ययन करके मानचित्र तय किया गया है।
Union Budget 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मध्यम वर्ग हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में है। 12 लाख रुपये की आय तक शून्य टैक्स। प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग की वित्तीय खुशहाली बढ़ाने में मददगार साबित होगा।
Union Budget 2025: बजट में क्या सस्ता हुआ?
- इलेक्ट्रॉनिक्स
- दवाइयां
- 36 जीवनरक्षक दवाएं
- कैंसर की दवाएं
- इलेक्ट्रिक कार
- मोबाइल फोन
- मोबाइल बैटरी
- फिश पेस्ट
- लेदर गुड्स
- एलईडी टीवी
- फुटवियर, फर्नीचर,हैंडबैग
Union Budget 2025: बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐलान
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि TDS की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स छून दोगुनी की जाएगी। उनके लिए ब्याज पर छूट 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख की जा रही है।
Union Budget 2025: 12 लाख तक की कमाई पर टैक्स नहीं
बजट में वित्तमंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। अब 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई करने वालों को टैक्स नहीं देना होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
Union Budget 2025: बजट में अब तक के सबसे बड़े ऐलान
- 12 लाख रुपये तक की कमाई पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा।
- न्यू इनकम टैक्स बिल अगले सप्ताह लाया जाएगा।
- कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी।
- पिछले 4 साल का आईटी रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे।
- सीनियर सिटीजन के लिए टीडीएस की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये की गई।
- इनकम टैक्स फाइलिंग की सीमा को दो साल से बढ़ाकर चार साल कर दिया गया है।
- अगले छह साल तुअर, मसूर दालों की पैदावर बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा।
- किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये होगी।
- बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जाएगा, जिससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा।
- MSME के लिए लोन गारंटी कवर पांच करोड़ से बढ़ाकर दस करोड़ कर दिया गया है।
- भारत को खिलौनों का वैश्विक केंद्र बनाने की योजना है।
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे कामगारों को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत करके पहचान पत्र दिया जाएगा।
- स्टार्टअप्स के लिए लोन दस करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये किया जाएगा। गारंटी फीस कम होगी।
Union Budget 2025: सात टैरिफ रेट को हटाने का निर्णय
केंद्र सरकार ने सात टैरिफ रेट को हटाने का निर्णय लिया है। अब आठ टैरिफ रेट रह जाएंगे। सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव दिया गया है।
Union Budget 2025: गंभीर बीमारियों की 36 दवाएं ड्यूटी फ्री
निर्मला सीतारमण ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं को ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे सेंटर बनाए जाएंगे। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी।
Union Budget 2025: अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले सप्ताह नया इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा। डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।
Union Budget 2025: बजट में अब तक बड़े ऐलान
Union Budget 2025: फुटवियर और लेदर के क्षेत्रों के लिए फोकस प्रोडक्ट स्कीम शुरू की जाएगी
Union Budget 2025: मेडिकल कॉलेजों में सात हजार सीटें जोड़ी जाएंगी
- आईआईटी पटना में सुविधाओं को बढ़ाा जाएगा। 500 करोड़ के बजट में AI के लिए संस्थान की स्थापना की जाएगी।
- मेडिकल कॉलेज में अगले पांच साल में 75 हजार सीटें जोड़ी जाएगी। अगले वर्ष मेडिल कॉलेज में दस हजार सीटें बढ़ेगी।
- जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर खोंले जाएंगे। स्ट्रीट वेंडर्स के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम की लोन लिमिट 30 हजार रुपये होगी।
- स्कूल और उच्चतर शिक्षा के लिए भारतीय भाषा में पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएगी।
Union Budget 2025: राष्ट्रीय उच्च पैदावार मिशन चलाएंगे
वित्तमंत्री ने बताया कि मछली पालन में भारत दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। 60 हजार करोड़ का बाजार है। अंडमान-निकोबार और गहरे समुद्र में मछली पकड़ने को बढ़ावा दिया जाएगा। कपास उत्पादकता मिशन के तहत उत्पादकता में बढ़ोतरी की जाएगी। कपास के लंबे रेशे वाली किस्मों को बढ़ावा दिया जाएगा।
सरकार राष्ट्रीय पैदावर बीज मिशन चलाएगी। अनुसंधान, उच्च पैदावर और बीजों की 100 से ज्यादा किस्मों को उपलब्ध कराया जाएगा।
Union Budget 2025: तुअर, उड़द और मसूर पर ध्यान दे रही सरकार
उन्होंने कहा कि सरकार तुअर, उड़द और मसूर पर फोकस कर रही है। इसका विवरण दिया गया है। केंद्रीय एजेंसियों में रजिस्ट्रेशन और करार करने वाले कृषकों से चार साल के दौरान एजेंसियां उतनी दलहन खरीदेंगी जितनी लाई जाएगी।
Union Budget 2025: इन क्षेत्रों में फोकस कर रहा बजट- वित्तमंत्री सीतारमण
- विकास में तेजी लाना।
- सुरक्षित समावेशी विकास।
- निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देना।
- घरेलू खर्च में बढ़ोतरी और मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ावा देना।
Union Budget 2025: पीएम धनधान्य योजना का किया ऐलान
वित्तमंत्री ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया है। राज्य सरकार ये स्कीम चलेगी। 1.7 करोड़ किसानों को सहायता मिलेगी। साथ ही 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत की जा रही है। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई है।
Union Budget 2025: बिहार में मखाना बोर्ड का किया जाएगा गठन
निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
Union Budget 2025: हमारी अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से बढ़ रही- वित्तमंत्री
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी इकॉनोमी सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में तेजी से आगे बढ़ रही है। पिछले दस सालों के हमारे विकास ट्रैक रिकार्ड और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है। इस अवधि में देश की क्षमता और संभावनाओं पर विश्वास और बढ़ा है।
Union Budget 2025: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण शुरू किया
संसद में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। इसकी शुरुआत से पहले महाकुंभ के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के सासंदों ने हंगामा किया।
Union Budget 2025: कोयले से दीवार पर चित्र बनाकर सरकार को दिया संदेश
देशभर की निगाहें आज संसद में पेश होने वाले 2025 के आम बजट पर टिकी हैं। इसी कड़ी में अमरोहा (Amroha) के युवा कलाकार जुहैब खान (Zuhaib Khan) ने अपनी अनोखी कला के जरिए बजट को लेकर उम्मीदें जाहिर की हैं। जुहैब खान ने आठ फीट लंबी दीवार पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चित्र कोयले से उकेरकर सरकार को संदेश दिया है कि इस बार बजट आम जनता के लिए राहत भरा होना चाहिए।
Union Budget 2025: बजट को कैबिनेट से मिली मंजूरी
बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। इसे कुछ देर में लोकसभा में पेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच चुके हैं।
Union Budget 2025: राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति से मिली, फिर संसद पहुंची
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। फिर बजट पेश करने संसद भवन पहुंची।
Union Budget 2025: सीतारमण ने पहनी पद्मश्री दुलारी देवी की गिफ्ट की साड़ी
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जो साड़ी पहनी है। वह उन्हें पद्मश्री अवार्ड विजेता दुलारी देवी (2021) ने गिफ्ट में दी है। दुलारी ने निर्मला से अनुरोध किया था कि बजट के दिन वह इस साड़ी को पहनें। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
Union Budget 2025: वित्त मंत्रालय पहुंची निर्मला सीतारमण
वित्तमंत्री निर्मला सीतरमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं। वह कुछ देर में बजट पेश करेंगी। आम बजट पेश होने से पहले कैबिनेट की बैठक संसद भवन में होगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी। वहीं, बजट की कॉपी संसद भवन पहुंच चुकी है।
Union Budget 2025: बजट वाली दिन खुशखबरी, सस्ता हो गया
बजट से पहले एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 फरवरी को 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। सिलेंडर के दाम 7 रुपये तक घटाया गया है। हालांकि रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
Union Budget 2025: वित्तमंत्री ने इकोनॉमिक सर्वे पेश किया
फाइनेंस मिनिस्टर सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया। इसके अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 यानी 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 में GDP ग्रोथ 6.3% से 6.8% रहने की संभावना है। 2024-25 के लिए GST कलेक्शन 11% से बढ़कर 10.62 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।
बजट से जुड़ी ये खबरे भी पढ़ें-
Union Budget 2025: LED-LCD टीवी, EV और मोबाइल की बैट्री, कैंसर की दवाएं समेत इन चीजों के घटेंगे दाम
Budget 2025: मोदी 3.0 के पहले पूर्ण बजट, किसानों को मिला बड़ा तोहफा, KCC की लिमिट बढ़ी
खबर अपडेट की जा रही है…