Bhind Collector Attack Case: भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर गुरुवार देर रात रेत माफिया ने हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब कलेक्टर उमरी इलाके में रेत के अवैध खनन को रोकने पहुंचे थे। माफिया ने रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाने के लिए पथराव किया, जिसके बाद कलेक्टर के सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग कर उन्हें खदेड़ दिया।
आरोपियों की तलाश जारी
घटना (Bhind Collector Attack Case) के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर प्राइवेट वाहन से ककारा रेत खदान का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके साथ राजस्व अमला या स्थानीय थाने का स्टाफ नहीं था। खदान इलाके में उन्होंने एक खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली देखी और उसके ड्राइवर से पूछताछ शुरू की।
ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ भागा ड्राइवर
इसी दौरान रेत से भरी एक और ट्रैक्टर-ट्रॉली वहां पहुंची, जिसे कलेक्टर ने रोकने का प्रयास किया। ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग निकला। कलेक्टर ने खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर को रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को उमरी थाने पहुंचाने का निर्देश दिया और खुद अपनी गाड़ी से उसके पीछे चल पड़े। इसी बीच माफिया ने हमला कर दिया।
दो वाहनों से आए रेत माफिया के लोग
जब कलेक्टर ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे-पीछे जा रहे थे, इसी दौरान दो वाहनों से कुछ लोग मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर को रोक लिया। इस दौरान पीछे चल रहे कलेक्टर ने भी अपनी गाड़ी रोक दी।इसके बाद माले ट्रैक्टर रुकवाने वाले लोगों ने कलेक्टर की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया।
कलेक्टर के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला। बदमाशों को ललकारते हुए चार-पांच राउंड फायर किए। जिसके बाद रेत माफिया के लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर भाग निकले।
टीआई बोले- हमलावरों को जल्द पकड़ लेंगे
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। रेत माफिया के वाहनों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली को उमरी थाने लाया गया। थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत ने कहा कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
प्राइवेट स्कूलों में आक्रोश: एसोसिएशन का बदले नियमों पर विरोध, हड़ताल का कई जिलों में असर, मान्यता के लिए आज आखिरी दिन
Private Schools Recognition Rules Protest: मान्यता नियमों में बदलाव के विरोध में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन 30 जनवरी को हड़ताल पर चली गई। हालांकि, भोपाल में इसका ज्यादा असर नहीं दिखा, लेकिन प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद रहे। आज स्कूलों के लिए मान्यता के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है, लेकिन 34 हजार निजी स्कूलों में से केवल 7,351 ने ही आवेदन किया है। पढ़ें पूरी खबर..