Sky Force के अलावा इन फिल्मों में फौजी बनें Akshay Kumar

Akshay Kumar की फिल्म Sky Force 24 जनवरी को रिलीज हुई, इस फिल्म में उन्होंने विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा का किरदार निभाया।

अक्षय कुमार कई ऐसी फिल्में कर चुके हैं जिनमें उन्होंने फौजी का किरदार निभाया है। देखें उन फिल्मों की लिस्ट

रुस्तम (2016) Akshay Kumar ने नेवी अधिकारी रुस्तम पावरी का किरदार निभाया। यह फिल्म महाराष्ट्र के नेवी अधिकारी एम. नानावती की सच्ची कहानी पर आधारित है।

केसरी (2019) Akshay Kumar ने इस फिल्म में हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभाई। यह फिल्म 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सैनिकों की वीरगाथा पर आधारित है।

एयरलिफ्ट (2016) Akshay Kumar और निम्रत कौर ने मुख्य भूमिका निभाई। यह फिल्म इराक-कुवैत युद्ध की सच्ची घटना पर आधारित है।

हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी (2014) Akshay Kumar ने आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है

Akshay Kumar ने अपनी दमदार एक्टिंग और स्टंट से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कई फिल्मों में आर्मी और फौजी का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता है।

इन फिल्मों के अलावा, Akshay Kumar ने गब्बर इज बैक, बेबी, और गोल्ड जैसी फिल्मों में भी देशभक्ति और एक्शन से भरे किरदार निभाए हैं।