मुंह दिखाई में दुल्हन को दें ये तोहफा-
फैंसी पायल दुल्हन की सुंदरता में चार चांद लगाती है।
अलग-अलग डिजाइन के पायलों की अपनी अलग ही खासियत होती है।
कोई पायल पैर पंजा के साथ आती है, तो कोई मद्रासी और कुछ राजस्थानी भी पायल आती हैं, जो भारी होते हैं।
पायल 35 ग्राम और 40 ग्राम की होती हैं।
दुल्हन पायल 6 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक मिल जाती हैं।