अटारी-वाघा बॉर्डर पर BSF जवानों का जोश हुआ हाई, देखें तस्वीरें

पूरा देश रविवार को गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मना रहा है।

इस मौके पर गणतंत्र दिवस की संध्या को पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित वाघा-अटारी-बॉर्डर पर इस अवसर पर देशभक्ति, जोश और गर्व का अद्भुत संगम का नजारा देखने को मिला।

बता दें कि भारत-पाकिस्तान की सीमा पर अटारी वाला हिस्सा भारत में और वाघा वाला हिस्सा पाकिस्तान में स्थित है।

इस दौरान बीएसएफ के जवानों को उत्साह देखते बनता है।

इस दौरान बीएसएफ जवानों की परेड, राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत माहौल और जोशीले नारों ने वहां मौजूद दर्शकों में से हर किसी का मन मोह लिया।

इस दौरान भारतीय दर्शक ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए और जवानों का उत्साह बढ़ाया।

अटारी-वाघा बॉर्डर पर साल 1959 में बीटिंग रिट्रीट का सबसे पहले आयोजन हुआ था। तब से यह काफी लोकप्रिय हो गया है।