5 मिनट में फिटकरी से ऐसे दूर करें जिद्दी Dandruff

फंगस को खत्म करे- फिटकरी डैंड्रफ का मुख्य कारण फंगस को खत्म करने में सहायक होती है।

स्कैल्प को साफ रखे- यह स्कैल्प से गंदगी और तेल हटाकर डैंड्रफ को रोकती है।

इंफेक्शन रोके- फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्कैल्प इंफेक्शन को कम करते हैं।

खुजली कम करे- फिटकरी लगाने से स्कैल्प की खुजली में आराम मिलता है।

स्कैल्प को शांत करे- यह स्कैल्प की जलन और सूजन को कम करने में मदद करती है।

बाल झड़ने से रोके- डैंड्रफ कम होने से बाल झड़ने की समस्या भी कम होती है।

नेचुरल उपाय - फिटकरी का उपयोग सस्ता और प्राकृतिक तरीका है डैंड्रफ को ठीक करने का।