Lava Republic Day Sale: गणतंत्र दिवस के खास मौके पर Lava अपने यूजर्स को बेहतरीन गिफ्ट दे रहा है। कंपनी 26 जनवरी को रिपब्लिक डे सेल में अपने यूजर्स को सिर्फ 26 रुपये में स्मार्टवॉच और ईयरबड्स ऑफर कर रही है।
आपको बता दें कि इस बार भारत 26 जनवरी को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। कंपनी ने ProWatch ZN और Probuds T24 लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 2599 और 1299 रुपये है, और कंपनी इन्हे मात्र 26 रुपये में दे रही है।
कब और कहां मिलेगा ऑफर?
ProWatch ZN और Probuds T24 की पहली 100 यूनिट दोपहर 12 बजे से 26 रुपये की कीमत पर Lava के ई-स्टोर पर अवेलेवल होगी। इसके साथ ही ProWatch और Probuds के सभी वेरिएंट MRP पर 76% की स्पेशल छूट पर अवेलेवल होंगे।
Lava republic day sale 26 जनवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे शुरू होगी और यह केवल Lava के आधिकारिक ई-स्टोर पर उपलब्ध होगी। लिमिटेड उपलब्धता के साथ, यह ऑफर स्टॉक रहने तक उपलब्ध है।
इच्छुक लोग लावा ई-स्टोर से ProWatch ZN स्मार्टवॉच और Probuds T24 ईयरफोन खरीद सकते हैं और स्मार्टवॉच और ईयरबड्स के लिए ‘प्रोवॉच’ और ‘प्रोबड्स’ कूपन कोड का इस्तेमाल करके इन ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
ProWatch ZN फीचर्स
ProWatch ZN स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और 7 दिन की बैटरी लाइफ है। प्रोवॉच जेडएन दो कलर वेरिएंट-वेलेरियन ग्रे और ड्रैगन ग्लास ब्लैक में अवेलेवल है, जो हार्ट रेट की निगरानी, SpO2 लेवल ट्रैकिंग और स्लीप पैटर्न एनालिसिस जैसी हेल्थ ट्रैकिंग फीचर भी देता है। इसे IP68 रेटिंग मिली है जो इसे धूल और पानी रेसिस्टेंट बनाती है। प्रोवॉच 2 साल की वारंटी के साथ आता है।
Probuds T24 फीचर्स
दिसंबर 2024 में लॉन्च हुए Probuds T24 में डुअल डिवाइस पेयरिंग की सुविधा है और इसमें 10 मिमी ड्राइवर हैं जो बेहतर बास के साथ स्ट्रांग साउंड देते हैं। स्पष्ट संचार के लिए क्वाड-माइक ईएनसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गाया है। ब्लूटूथ V5.4 चिपसेट और 35ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ, यह गेमिंग के लिए एकदम सही है। यह एक बार चार्ज करने पर 45 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करता है।