Vinod Khandkar All India Hockey: झांसी में 14 वीं विनोद खांडकर अंडर-21ऑल इंडिया पुरुष हॉकी गोल्ड कप टूर्नामेंट शनिवार, 25 जनवरी से प्रारंभ हुआ। शुरुआती मुकाबले में एलवीएम हॉकी अकादमी झांसी ने ब्लू स्टार क्लब बरेली रायसेन (मप्र) की टीम को 5-1 से पराजित किया।
एलवीएम के लिए ऋषभ आनंद ने दागे 2 गोल
मैच के पहले क्वार्टर के तीसरे मिनट में झांसी के अंशुल ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। जवाब में रायसेन मध्यप्रदेश को 10 वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल हुआ। जिस पर कमल ने गोलकर स्कोर 1-1 से बराकर कर दिया। इसके बाद दूसरे क्वार्टर के 26 वें मिनट में एलवीएम, झांसी ने पेनाल्टी कॉर्नर पर दूसरा गोल दागा। यह गोल दीपेंद्र के नाम रहा। इस गोल के साथ ही झांसी टीम ने 2-1 की बढ़त हासिल की। तीसरे और चौथे क्वार्टर में रोहित ने 36वें मिनट में और ऋषभ आनंद ने 39वें व 52वें मिनट में फील्ड गोल कर झांसी टीम को 5-1 से जीत दिला दी।
सांसद अनुराग शर्मा और अशोक ध्यानचंद ने किया उद्घाटन
प्रतियोगिता का उद्घाटन झांसी-ललितपुर सांसद पंडित अनुराग शर्मा और पूर्व ओलंपियन अशोक ध्यानचंद, एक्टर गौरव प्रतीक ने किया। इस मौके पर इंडियन ऑयल के सीनियर डिपो मैनेजर संदीप कुमार विश्वकर्मा, मैनेज (परिचालन सुरक्षा) निखिल सिंह, माइसेम सीमेंट के प्लांट प्रमुख जीडी रावल, हेडलबर्ग माइसेम सीमेंट प्रमुख (एडमिनिस्टेटर) सुजीत मालिक, शांतनु रघुवंशी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित साहू और कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र सिंह यादव मौजूद रहे। सभी ने सबसे पहले स्वर्गीय विनोद खंडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
अशोक ध्यानचंद और गौरव प्रतीक का सम्मान
इस मौके पर सांसद अनुराग शर्मा ने अशोक ध्यानचंद एवं गौरव प्रतीक को सम्मानित किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पूर्व अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खांडकर, प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकार,अशोक ओझा,चंद्रमोहन राय, हिक्मत उल्ला, बृजेंद्र यादव, मुन्नालाल कुशवाहा ने बेज लगा एवं बुके भेंट कर किया।
एलवीएम के रोहित मैन ऑफ द मैच
मैच में मैन ऑफ द चयन समिति एसके सूरी, नौबत सिंह,अशोक सेन पाली ने एलवीएम के रोहित कुशवाहा को चुना। उन्हें पूर्व ओलंपियन अशोक ध्यानचंद ने अल्फा हॉकी बैग प्रदान किया।
इस अवसर पर विनम्र खण्डकर, नरेंद्र गोस्वामी सग्गू, सुरेश भगोरिया, राजेश भिण्डरिया, जे.पी राजेश चौबे, लखन लाल,आरपी सिंह, अनिल कश्यप, रहीस मंसूरी, बृजेन्द्र यादव, ओ.एस.भटनागर आदि उपस्थित रहे। सुनील शर्मा ने संचालन एवं सुबोध खण्डकर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया
राजेश बिहारी टूर्नामेंट के डायरेक्टर
टूर्नामेंट के डायरेक्टर नागपुर के राजेश बिहारी हैं, जबकिक टेक्निकल ऑफिशियल प्रभा गुप्ता मुंबई, अंपायर्स में सचिन चौहान लखनऊ, बलबंत सिंह गोरखपुर, रूपेंद्र कुमार, अमित गुप्ता, जावेद खान, जावेद अल्ताफ शामिल हैं। सुनीता तिवारी एवं सतीश चंद लाला ऑफिशियल की भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें: भारत खो-खो वर्ल्ड चैंपियन बना: इंडिया टीम ने मेंस और विमेंस दोनों वर्ग में खिताब जीता, नेपाल को हराया
26 जनवरी के मुकाबले
- पहला मैच: एलवीएम हॉकी अकादमी, झांसी vs धौलपुर, दोपहर 1 बजे से
- दूसरा मैच: आगरा vs ग्वालियर,दोपहर 2.30 बजे से।
कमबैक के लिए तैयार हैं ‘लाला’: 26 महीने बाद खेलेते नजर आएंगे Mohammed Shami, इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था आखिरी T20I मैच
Ind vs Eng T20I Mohammed Shami Comeback: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज 22 जनवरी से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता क ईडेन गार्डंस में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में सबकी नजर टी20 इंटरनेशनल में 26 महिने बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी पर टिकी होंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…