सिरेमिक प्लेट से कैसे छुटाएं हल्दी और तेल के दाग!
बेकिंग सोडा को पानी में घोलकर 15 मिनट के लिए दाग को घोल से ढंक दें। इसके बाद इसे गर्म पानी से धो लें।
ऑक्सीजन ब्लीच पाउडर और पानी को बराबर मात्रा में लेकर पेस्ट बना लें। 30 मिनट के लिए कोट करें, फिर अच्छी तरह धो लें।
पानी, डिशवॉश लिक्विड और ग्लिसरीन का मिश्रण तैयार कर प्लेट को इस पेस्ट की मदद से धो लें।
नींबू, पानी और सिरका का घोल तैयार करें, अब इसमें रात भर के लिए प्लेट को रख दें। इसके बाद सुबह प्लेट को डिशवॉश से धो लें।