CG Chunav 2025 Duty: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर अब प्रशासन ने भी कमर कस ली है। प्रदेश के साथ ही जिला और अब ब्लॉक स्तर पर भी कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी के साथ ही डीपीआई के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर आदेश जारी किया है।
डीपीआई से मिले निर्देश के आधार पर अब शिक्षकों (CG Chunav 2025 Duty) के अवकाश भी कैंसिल कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं जिन शिक्षकों के द्वारा एक महीने पहले आवकाश के लिए आवेदन दिया था, उन सभी आवेदानों और स्वीकृत छुट्टियों को कैंसिल कर दिया गया है। चुनावी घोषणा के बाद यह बड़ा निर्णय लिया गया है।
अब जिला निर्वाचन अधिकारी से ही स्वीकृत होंगे अवकाश
प्रदेश में 20 जनवरी को नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव (CG Chunav 2025 Duty) की घोषणा हो गई है। प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद शिक्षकों के अवकाश निरस्त (CG Chunav 2025 Duty) कर दिए गए हैं। इसके बाद अब जिन शिक्षकों को भी छुट्टी की आवश्यकता होगी, वे वास्तविक कारणों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर के पास जाकर अवकाश के लिए आवेदन दे सकते हैं। जहां जिला निर्वाचन अधिकारी को अवकाश का कारण सही लगेगा तो वे निर्णय लेकर अवकाश स्वीकृत कर देंगे।
ये खबर भी पढ़ें: बच्चों के लिए बनाएं मनपसंद ट्राई कलर स्वीट्स: चाव से खाएंगे आपके बच्चे; सेलिब्रेशन का होगा अनोखा तरीका, ये रही रेसिपी
सबसे ज्यादा शिक्षक ही कराते हैं चुनाव
बता दें कि प्रदेश में होने वाले लोकसभा, विधानसभा, नगरीय निकाय, जिला पंचायत, पंचायत के सारे चुनावों में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका शिक्षकों (CG Chunav 2025 Duty) की ही मानी जाती है। शिक्षकों की ही चुनाव में सबसे ज्यादा ड्यूटी लगती है। इनके द्वारा ही बीएलओ के रूप में काम कर वोटर लिस्ट तैयार और अपडेट की जाती है, ऐसे में अब इन शिक्षकों के कंधों पर नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव है। जिनमें इनकी ही सबसे ज्यादा ड्यूटी लगने वाली है।
ये खबर भी पढ़ें: CG सड़क हादसा: महासमुंद नेशनल हाईवे पर खड़ा था ट्रक, तेज रफ्तार बस जा घुसी; राजनांदगांव में भी बड़ा हादसा