विश्व चैंपियन डी गुकेश ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अब वह FIDE की ताजा रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचकर भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले शतरंज खिलाड़ी बन गए। उन्होंने यह मुकाम अर्जुन एरिगैसी को पीछे छोड़कर प्राप्त किया। गुकेश ने अपनी शानदार तकनीकी और सोच-समझ के खेल से टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के पांचवे दौर में जर्मनी के विंसेंट कीमर को हराया, जिससे उनके कुल अंक 3.5 हो गए। यह इस टूर्नामेंट में उनकी दूसरी जीत थी, जो उनकी शानदार फॉर्म को दर्शाता है। हाल ही में भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार, ध्यान चंद खेल रत्न से सम्मानित हुए गुकेश अब 2784 रेटिंग अंकों के साथ दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत के नंबर एक खिलाड़ी रहे एरिगैसी को पीछे छोड़ते हुए उन्हें 2779.5 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर धकेल दिया है।
यूपी के देवरिया में अनोखा प्रेम विवाह, महिलाओं ने की आपस में शादी, बताई वजह
यूपी के देवरिया में अनोखा प्रेम विवाह, बताई आपस में शादी करने की वजह