Kasganj Bahu Vs In-Laws: यूपी के जनपद कासगंज की कोतवाली कासगंज क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में एक विवाहिता को उसकी ससुराल वालों ने घर में नही घुसने दिया, तो विवाहिता अपने माता पिता के साथ ससुराल के दरवाजे पर धरना देकर बैठ गई है, वहीं विवाहिता के घर के दरवाजे पर बैठने के बाद उसकी ससुराल वाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए है।
आपको बता दें कि पूरा मामला कासगंज जनपद की कोतवाली कासगंज क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का है। जहां विवाहिता के साथ उसकी ससुराल के दरवाजे पर बैठे विवाहिता के पिता कैलाश के मुताविक बो कासगंज जनपद की कोतवाली सहावर क्षेत्र के गुड़गुड़ी गांव के रहने वाले हैं।
1 साल पहले छोटी बेटी की हुई थी मौत
उन्होंने अपनी दो बेटियों नीरज और डीलेश की शादी पहाड़पुर माफी गांव के रहने वाले प्रेम सिंह के बेटे संजू और हरिओम से वर्ष 2021 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की थी और शादी के 01 बर्ष बाद बड़ी बेटी डिलेश की बर्ष 2022 की 13 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी ससुराल वालों ने हत्या करदी थी। जिसकी FIR भी दर्ज कराई गई थी।
यह भी पढे़ं: UP Widow Suicide Case : यूपी के एटा में गरीबी बनी मौत की वजह, अब परिवार को अधिकारियों ने बंधाया ढांढस
लेकिन उनकी दूसरी बेटी नीरज को ससुराल वाले पुलिस केस करने की बजह से परेशान करने लगे। और उन्होंने बड़ी बेटी की बजह से केस बापस ले लिया। लेकिन अब ससुराल वाले उनकी छोटी बेटी को भी प्रताड़ित कर रहे है। और उसे घर से बाहर निकाल दिया है। और जब विवाहिता नीरज अपने परिवार वालों के साथ 19 जनवरी को अपनी ससुराल गई तो ससुराल वालों ने विवाहिता को घर में नही घुसने दिया।
ससुराल वालों ने किया बेघर
गौरतलब है कि विवाहिता अपने पिता और परिवार के अन्य लोगों के साथ ससुराल के गेट पर ही बैठ गई। और ससुराल वाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए। वहीं विवाहिता और उसके पिता और परिवार के अन्य लोग 19 जनवरी से ही विवाहिता की ससुराल के दरवाजे पर धरना दिए हुए है।
पीड़ित पिता ने मांगी प्रशासन से मदद
पीड़िता विवाहिता का पिता कैलाश अपनी नम आँखों से पुलिस प्रशासन से विवाहिता की मदद करने के लिए गिड़गिड़ा रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन मामले में कोई ठोस कार्रवाई नही कर रहा है। और पीड़िता के प्रार्थना पत्र थाने में देने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।