मध्यप्रदेश के भोपाल में गुरुवार को एक स्कूली छात्र की जान बाल-बाल बच गई। मामला कुछ इस तरह हुआ। एक छात्र स्कूल जाने के लिए जूते पहन रहा था, जूते में पैर डालते ही कुछ हलचल हुई, तो उसने जूता उतारकर देखा तो उसमें जहरीला रसेल वाइपर सांप कुंडली मारकर बैठा हुआ था। सांप को देखकर बच्चे और उसके परिजनों के भी होश उड़ गए। गनीमत रही कि उसने छात्र को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।